15.2 C
Munich
Tuesday, July 15, 2025

शिखर को हर बार सात समंदर पार होता है प्यार, पहले ऑस्ट्रेलिया और अब आयरलैंड !

Must read


Last Updated:

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संयास ले चुके शिखर धवन इन दिनों अपनी उस पारी को लेकर चर्चा में है जो वो आयरलैंड में खेलना चाहते है. पहले ऑस्ट्रेलियाई मुल की आयशा मुखर्जी से शिखर धवन ने शादी की और 2023 में उनका तलाक ह…और पढ़ें

सात समंदर पार क्यों होता है शिखर धवन को प्यार ?

हाइलाइट्स

  • शिखर धवन की नई गर्लफ्रेंड सोफी शाइन हैं.
  • सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं.
  • धवन की एक्स वाइफ ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं.

नई दिल्ली. प्यार वो भावना है जिस पर किसी का बस नहीं चलता फिर वो चाहे अपनी गली मे किसी से हो जाए, अपने शहर मे किसी पर दिल आ जाए या अपने देश में दूर किसी अंजान जगह किसी से आप प्यार कर बैठे ऐसे लोग और ऐसी कहानियों से जुड़े तमाम तथ्यों से जुड़ी कई किताबे है. पर सात समंदर पार प्यार हो वो भी दो बार दो अलग अलग देशो में तो आप क्या कहेंगे.

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर और गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन की कहानी कुछ ऐसी ही है. शेरों शायरी और अपने बिंदास तेवर की वजह से देश में उनके लाखों फैंस है पर बात खुद शिखर धवन किसी के फैन बनते है तो वो सात समंदर पार से ही होती है और ये भी एक अजीब इत्तेफाक है.

पहले ऑस्ट्रेलिया और अब आयरलैंड 

ये एक अजीब सा संयोग है कि शिखर धवन का पहला प्यार जिससे उन्होंने शादी की वो ऑस्ट्रेलिया से थी और अब जिससे उनके प्यार के किस्से फिजाओं में फैल रहे है वो आयरलेंड से आती है. यानि दो बार गब्बर को प्यार हुआ और दोनों बार उनका दिल आया सात समंदर पार के खूबसूरत चेहरों पर . 2012 में शिखर धवन ने अपने से उम्र में बड़ी आयशा मुखर्जी से शादी की जो मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली है  . 2014 में उनका बेटा हुआ, जिसका नाम जोरावर है. कई सालों तक सबकुछ ठीक रहा लेकिन फिर इस रिश्ते में दरार आने लगी. दोनों ने अलग होने का फैसला किया और 2023 में ये जोड़ा कानूनी रूप से अलग हो गया. उनका बेटा अभी आयशा के साथ रहता है. 2024 में शिखर को किसी से प्यार हुआ पर उन्होंने नाम छुपाए रखा पर कहते है ना इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपता. चैंपियंस ट्रॉफी जो दुबई में संपन्न हुई वहां से ये पक्का होने लगा कि शिखर धवन की गर्लफ्रेंड सोफी शाइन हैं जो आयरलैंड की रहने वाली हैं. 2025 में धवन भारत पाकिस्तान मैच देखने आए थे, इस दौरान उनके साथ सोफी भी बैठी हुई थी. सोफी एक बड़ी कंपनी में प्रोडक्ट कंसलटेंट हैं. सोफी और धवन एक दूसरे को इंटाग्राम पर फॉलो करते हैं. सोफी के करीब 61 हजार फ़ॉलोअर्स हैं.

आयरलैंड में बजवाएंगे गब्बर शादी का बैंड !

अपने बदले हुए लुक और चेहरे पर हंसी लिए  शिखर धवन के साथ आजकल एक विदेशी लड़की को देखना अब आम बात है. ये कोई और नहीं धवन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का नाम सोफी शाइन है.जो कभी एयरपोर्ट पर , कभी क्रिकेट स्टेडियम में, तो किसी इवेंट में भी धवन के साथ देखी गईं. धवन ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में मानों इस खबर पर मुहर लगा दी है कि उनके साथ नजर आने वाली ये विदेशी महिला उनकी गर्लफ्रेंड हैं.  चलिए आपको बताते हैं सोफी कौन हैं. शिखर धवन हाल ही में एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे. इस दौरान उनसे पूछा गया कि आपकी गर्लफ्रेंड का नाम क्या है. इस पर पहले धवन ने कहा कि आपको सबकुछ यहीं जानना है लेकिन कुछ देर बाद स्वीकारा कि वह किसी को डेट कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि नाम तो नहीं बताऊंगा लेकिन इस रूम में बैठी सबसे खूबसूरत लड़की मेरी गर्लफ्रेंड है. इसके बाद वह कैमरामैन को कैमरा उस तरफ घुमाने के लिए मना भी करते हैं. इस रूम में सोफी शाइन भी बैठी हुई थीं. इससे लगभग कन्फर्म हो चुका है कि सोफी शाइन धवन की गर्लफ्रेंड है.

सोफी को इंडिया पसंद है 

शिखर धवन के अलावा सोफी शाइन को भारत और यहां की परंपरा पसंद आ गई है. उन्होंने लहंगा चुन्नी पहनकर सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर किए जो ये दर्शाता है कि वो किस तरह की तैयारी में जुटी है . वह कुछ दिन पहले हुई हरप्रीत बरार की शादी में भी शामिल हुई थी. इसकी फोटो शेयर करते हुए उन्होंने जोड़े को बधाई दी और बताया कि हरप्रीत ही थे जिन्होंने पहली बार भारत आने पर उन्हें पंजाबी सिखाई थी. कुल मनिलाकर एक बात तो साफ है कि शिखर धवन को प्यार की पिच पर बड़ी साझेदारी करने के लिए  सोफी नाम की पार्टनर मिल चुका है और सात समंदर पार एक बार फिर गब्बर बारात ले जाने की तैयारी करते नजर आएम तो चौंकिएगा मत बस इस बार फर्क इतना होगा कि टिकट ऑस्ट्रेलिया की जगह आयरलैंड का कटेगा.

homecricket

शिखर को हर बार सात समंदर पार होता है प्यार, पहले ऑस्ट्रेलिया और अब आयरलैंड !



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article