5.5 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

38 की उम्र में 'गब्बर' का रौद्र रूप, टी20 में 227 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन

Must read



नई दिल्ली. कहते हैं शेर कभी बूढ़ा नहीं होता. ये लाइन शिखर धवन पर फिट बैठती है.धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन उनका बल्ला टी20 क्रिकेट में खूब रन उगल रहा है. 38 साल के धवन इस समय बिग क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं. नॉर्दर्न चार्जर्स की ओर से खेल रहे धवन ने लगातार तीसरे मैच में धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने एमपी टाइगर्स के खिलाफ 227 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. हालांकि धवन की कप्तानी पारी टीम के काम नहीं आई. उन्होंने तेजतर्रार अर्धशतक जड़ा लेकिन बड़े स्कोर के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्दर्न चार्जर्स को इस मैच में हार मिली.टीम हारी लेकिन धवन की इस पारी ने पूरी महफिल लूट ली जो संन्यास के बाद टी20 में युवाओं पर भारी पड़ रहे हैं. इससे पहले धवन ने नेपाल क्रिकेट लीग में भी कई यादगार पारियां खेली.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली नॉर्दर्न चार्जर्स की टीम सूरत में एमपी टाइगर्स के सामने थी. एमपी टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नमन ओझा के शतक के दम पर 20 ओवर में 235 रन बनाए. विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्दर्न चार्जर्स को कप्तान शिखर धवन ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई.टीम इंडिया के पूर्व ओपनर ने क्रीज पर कदम रखते ही चौकों और छक्कों की बरसात करने लगे. उन्होंने 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन 29 गेंदों पर 66 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक ही ओवर में लगातार 4 चौके और एक छक्का जड़ा.

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: केएल राहुल बने वन मैन आर्मी, बारिश के बाद खेल शुरू

6 गेंद पर चाहिए थे 10 रन… गेंदबाज ने चली ऐसी चाल, पलट गई बाजी, मुंह देखता रह गया विरोधी कप्तान

धवन ने 227 के स्ट्राइक रेट से ठोक रन
धवन ने अपनी धमाकेदार पारी में 9 चौके और तीन छक्के जड़े.उन्होंने 227 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.धवन के अलावा भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर गुरकीरत सिंह मान ने भी बेहतरीन पारी खेली. गुरकीरत ने 32 गेंदों पर 73 रन बनाए जिसमें 7 चौके और पांच छक्के शामिल थे. धवन और गुरकीरत सिंह की धमाकेदार पारी के बावजूद नॉर्दर्न चैलेंजर्स की टीम 20 ओवर में 223 रन ही बना पाई मुकाबला 12 रन से हार गई.

शिखर धवन ने बिग क्रिकेट लीग के पहले मैच में धुआंधार 86 रन बनाए थे
इससे पहले शिखर धवन ने बिग क्रिकेट लीग के दो मैचों में भी शानदार बैटिंग की थी. उन्होंने लीग के पहले मैच में 43 गेंदों पर धुआंधार 86 रन बनाए थे जबकि दूसरे मैच में 15 गेंदों पर 200 के स्ट्राइक रेट से 30 रन ठोक डाले थे. धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद नेपाल में टी20 लीग में खेले. जहां उन्होंने अपने आतिशी अंदाज में खूब चौके और छक्के जड़े. भारतीय टीम का यह पूर्व ओपनर टी20 में उसी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहा जैसे वह कभी टीम इंडिया और आईपीएल में करता था.

Tags: Shikhar dhawan, T20 cricket



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article