7.2 C
Munich
Friday, September 13, 2024

Shikhar Dhawan: ICC ट्रॉफी जिताने में गब्बर का था बड़ा रोल, पर नहीं मिल पाया क्रेडिट, फैंस ने भी भुलाया

Must read


नई दिल्ली. शिखर धवन ने 24 अगस्त की सुबह करोड़ों फैंस को झटका दिया. जब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. धवन अपने करियर में एक भी वर्ल्ड कप तो नहीं जीत सके. लेकिन उन्होंने एक आईसीसी ट्रॉफी जरूर अपने नाम की. हम बात कर रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2013 की. जिसको जिताने में शिखर धवन का बहुत बड़ा योगदान रहा था. धवन चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. हालांकि, उनके इस योगदान को आज भी बहुत कम याद किया जाता है.

चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया ने अपना पहला मैच 6 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था और इसी मैच में शतक जड़कर धवन ने अपने बल्‍ले की ‘धमक’ दिखा दी थी. धवन ने मैच में 114 रन ठोके थे. इस दौरान उन्होंने 12 चौके ओर एक छक्‍का भी लगाया था. भारत ने दूसरा मैच 11 जून को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेला था और 8 विकेट से जीता था. इस मैच में शिखर धवन ने फिर नाबाद 102 रन की पारी खेली थी. भारत ने यह मैच भी जीत लिया था.

शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा- अपना चैप्टर समाप्त कर रहा हूं, शेयर किया भावुक वीडियो

तीसरे मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्‍तान की टीम 15 जून को आमने-सामने थीं और भारत ने यह मैच डकवर्थ नियम से 8 विकेट से एकतरफा अंदाज में जीता था. धवन इस मैच में अर्धशतक से चूक गए थे. उन्होंने कुल 48 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने 18 रन बनाए थे जबकि कोहली 22 व दिनेश कार्तिक 11 रन पर नाबाद थे. सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला 20 जून को श्रीलंका से हुआ था. भारत के लिए धवन ने 92 गेंदों में छह चौके और एक छक्‍के की मदद से 68 रन बनाए थे. इस जीत के साथ भारत ने फाइनल में जगह बनाई थी.

फाइनल में भारत का सामना 23 जून को एजबेस्‍टन में इंग्लैंड से हुआ था. बारिश के चलते 50 ओवर के इस मैच को टी20 में तब्‍दील करना पड़ा था. पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 129 रन ही बना पाई थी. शिखर धवन 31 रन बनाए थे. बदले में इंग्लैंड की टीम 124 रन ही बना पाई थी. इस तरह भारत ने फाइनल जीत लिया था. शिखर उस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. हम 1983 के विश्व कप के लिए कपिल देव को याद करते हैं, 2007 के विश्व कप को लिए युवराज, धोनी को याद करते हैं, 2011 के विश्व कप के लिए धोनी को याद करते हैं. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के लिए शिखर को बहुत कम याद किया जाता है.

Tags: Shikhar dhawan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article