25.4 C
Munich
Wednesday, June 26, 2024

IPL 2024 में नहीं मिला मौका, वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज को सुपर 8 में पहुंचाया, कहा- आज रात चिकन खाउंगा…

Must read


नई दिल्ली. टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 26वां मुकाबला वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड (WI vs NZ) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 13 रन से शानदार जीत दर्ज की. एक समय ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज की टीम 100 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शेन रदरफोर्ड ने वेस्टइंडीज के लिए शानदार पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 149 रन तक पहुंचाया. मैच के बाद उन्होंने कहा कि मैं आईपीएल भले नहीं खेला लेकिन मैं तैयारी में लगा हुआ था.

शेरफेन रदरफोर्ड ने मैच के बाद अपनी पारी पर बात करते हुए कहा, “इस अवसर के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मैं दो महीने तक आईपीएल में था. मैं तैयारी कर रहा था, भले ही मैं खेल नहीं रहा था. लेकिन मैं विश्व कप में इसके लिए तैयारी कर रहा था. मैच को मैं गहराई तक ले जाना चाहता था यही मेरी योजना थी. मैंने और (डेरेन) सैमी ने इस बारे में बात की थी.” बता दें कि शेरफेन रदरफोर्ड आईपीएल में केकेआर का हिस्सा हैं.

WI vs NZ: सुपर 8 में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा

रदरफोर्ड ने आगे कहा, “हमने इसे गहराई तक ले जाने और स्ट्राइक रोटेट करते रहने के बारे में बात की, क्योंकि मैं बाद में इसकी भरपाई कर सकता हूं. उनकी गेंदबाजी लाइनअप को देखते हुए मुझे पता था कि उनके पास दो ओवर कम हैं और मैं खुद से कह रहा था कि इस मैच को लास्ट तक ले जाना है. बचे हुए ओवर्स में मैं अधिक रन बनाना चाहता था. मेरी यही योजना थी और मुझे लगता है कि यह अच्छी तरह से काम कर गई. मैं आज रात चिकन करी खाउंगा.”

68 रन की पारी खेली
शेन रदरफोर्ड ने वेस्टइंडीज के लिए शानदार पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 149 रन तक पहुंचाया. उन्होंने 39 गेंदों में 68 रन की शानदार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 छ्क्के और 2 चौके लगाए. स्ट्राइक रेट 174 के आस पास का रहा. रदरफोर्ड के अलावा वेस्टइंडीज का कोई भी खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका.

Tags: Icc T20 world cup, T20 World Cup, West indies



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article