Last Updated:
Shardul Thakur slams IPL impact sub rule शार्दुल ठाकुर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर मैच का रुख मोड़ दिया. लखनऊ ने 5 विकेट की जीत के साथ हैदराबाद को चौंकाया. मैच के हीरो शार्दुल ने इम्पैक्ट …और पढ़ें
शार्दुल ठाकुर ने इम्पैक्ट प्लेयर के नियम पर जताई नाराजगी
हाइलाइट्स
- शार्दुल ठाकुर ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम की आलोचना की.
- लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया.
- शार्दुल ने 4 विकेट लेकर मैच का रुख मोड़ा.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हुए गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था. लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने बतौर रिप्लेसमेंट उनको टीम में शामिल किया. शुरुआती दो मुकाबले में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तो कहर ढाते हुए टीम के जीत की नींव तैयार की. शार्दुल ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम की आलोचना की है. लखनऊ ने हैदराबाद को पांच विकेट से हराया. उन्होंने कहा कि उन्हें टीमें लगातार 250 से अधिक रन बनाने का चलन पसंद नहीं है.
इस नियम के लागू होने के बाद से टूर्नामेंट में स्कोर काफी बढ़ गए हैं. इस सीजन में हैदराबाद ने पहले ही टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर (286/6 राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ) दर्ज कर लिया है. शार्दुल ने कहा, “देखिए, मुझे लगता है कि इस तरह की पिचों पर गेंदबाजों को बहुत कम मौका मिलता है. पिछले मैच से पहले भी मैंने कहा था कि पिचें इस तरह से तैयार की जानी चाहिए कि खेल बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच संतुलित रहे. खासकर इम्पैक्ट सब-रूल के आने के बाद गेंदबाजों के लिए यह सही नहीं है कि हर बार स्कोरबोर्ड पर 250, 260 और 270 रन दिखें. यह मेरी राय है.”
Thakur Sahab ka kya kehna pic.twitter.com/dGnazg4ptV
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 28, 2025