4.6 C
Munich
Wednesday, November 27, 2024

शानवेई जू के रेयर पांडा डॉग ब्रीड का पर्दाफाश, भौंकते पांडा को देख लोग बोले- सच में मेड इन चाइना

Must read



काफी लोगों को पांडा बेहद पसंद होते हैं. कुछ लोगों के मन में पांडा के प्रति इतना प्यार होता है कि, सॉफ्ट टॉय से लेकर चाभी रिंग, टीशर्ट और स्लीपर पर भी पांडा की तस्वीर देखने को मिल जाती है. अगर आप भी उनमें से एक हैं, जिनके हर एक समान में क्यूट पांडा मौजूद है, तो यह वीडियो आपके लिए है. सामने से पांडा को देखना काफी रोमांचक हो सकता है. अब ये सोचिए कि आप किसी जू में पांडा को देखने गए हों और वह पांडा अचानक से कुत्तों की तरह भौंकने लगे. आप ही नहीं पूरा इंटरनेट ही शॉक्ड है, क्योंकि चाइना के एक जू में कुछ ऐसा ही हुआ है. चाइना के शानवेई जू में विजिटर्स एक पांडा को कुत्ते की तरह भौंकते देख कर हैरान रह गए. दरअसल, जू वालों ने दो चाउ-चाउ कुत्तों को पांडा की तरह रंग दिया था, जिसके बाद कुछ और ही नजारा देखने को मिला.

रेयर ‘पांडा डॉग’ ब्रीड

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, शानवेई जू ने शुरूआत में दावा किया था कि वह एक बहुत ही रेयर पांडा डॉग ब्रीड के हैं. हालांकि, ताजा वीडियो में इस धोखे का खुलासा हो गया है. वीडियो में पांडा की तरह रंगा गया एक चाउ-चाउ डॉग चट्टान पर आराम करता हुआ नजर आ रहा है, तो वहीं दूसरा कुत्ता उसके आसपास टहलता हुआ दिखाई दे रहा है. सच्चाई जानने के बाद कई विजिटर्स ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया और जू से रिफंड की मांग की. हालांकि, सोशल मीडिया पर यह पूरा मामला हंसी-मजाक का विषय बना हुआ है.

यहां देखें वीडियो

‘मेड इन चाइना’

शानवेई जू में पांडा की तरह रंगे कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर हंसी-मजाक का विषय बना हुआ है. कई यूजर्स तो इस बात से दंग हैं कि आखिर जू एडमिनिस्ट्रेशन को ऐसा करने के लिए किसने परमिशन दी. वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “वे यह कैसे सोच सकते हैं कि हम उन पर ध्यान नहीं देंगे? घुंघराले पूंछ और भौंकने वाला पांडा?” दूसरे यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा, “सच में मेड इन चाइना.”

ये भी देखेंः- इस समुद्र में चाहकर भी डूब नहीं सकता इंसान





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article