8.2 C
Munich
Friday, September 13, 2024

'हमसे गलती हो गई', पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने हार की वजह बताई

Must read


नई दिल्ली. पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार की वजह बताई है. मसूद ने बताया कि उनकी टीम से कहां गलती हो गई. उन्होंने कहा कि हम पिच पढ़ने में असफल रहे. रावलपिंडी टेस्ट मैच में पाकिस्तान 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरा था. उसके एकादश में कोई भी स्पेशलिस्ट स्पिनर शामिल नहीं था. वहीं बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज की स्पिन जोड़ी ने मिलकर दूसरी पारी में पाकिस्तान के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान की यह चौथी टेस्ट हार है.

पहला टेस्ट गंवाने के बाद शान मसूद (Shan Masood) ने कहा, ‘ कभी भी बहाना नहीं बनाना चाहिए. जैसा कि हमने सोचा था, यह पिच उस तरह से नहीं खेली. इस्लामाबाद और रावलपिंडी में मौसम भी एक जैसा था. रावलपिंडी में पिछले 8 और 9 दिन से बारिश हो रही थी. ऐसे में पिच को देखकर हमें लगा था कि यहां तेज गेंदबाज कारगर साबित हो सकते हैं. हम तीन पेसर्स के साथ अच्छा कर सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. पारी की घोषणा के बाद हम अच्छी गेंदबाजी और फील्डिंग कर सकते थे लेकिन इसमें सफल नहीं हो सके.’

VIDEO:रिजवान पर भड़के शाकिब अल हसन, ऑलराउंडर का गुस्सा विकेटकीपर के लिए हो सकता था जानलेवा

VIDEO: मनु भाकर पहुंचीं नाना-नानी के घर, हुआ ग्रैंड वेलकम

पाकिस्तान और बांग्लादेश में टेस्ट में यह 14वीं भिड़ंत थी. पाकिस्तान ने इससे पहले 12 टेस्ट जीते थे जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा था. बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान को टेस्ट में मात दी. विदेशी सरजमीं पर बांग्लादेश की ओवरऑल सातवीं टेस्ट जीत है. पहली पारी में 191 रन बनाने वाले मुशफिकुर रहीम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

बकौन शान मसूद, ‘ हमें पिच से जो उम्मीद थी वैसा हुआ नहीं. आखिर में हम गलत साबित हुए. हमने कई गलतियां की है. हमें अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. टीम में स्पिनर के लिए हमेशा जगह होती है लेकिन आमिर जमाल नहीं हैं जो गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हैं. इस हार से हम सबक लेंगे और कोशिश करेंगे कि अगले मैच में इन्हें ना दोहराएं.’

Tags: Pakistan vs Bangladesh



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article