15.9 C
Munich
Monday, May 12, 2025

महिला से गंदी बात करते भाजपा नेता का वीडियो वायरल, ऐसी कर रहे थे डिमांड, शर्म से सिर झुक जाएगा

Must read


शामली. जनपद के भाजपा नेता व नगरपालिका अध्यक्ष अरविन्द संगल की प्रोफाइल पिक वाला लगी अश्लील व्‍हाट्स ऐप चैट और एक वीडियो कॉल तेजी से वायरल हो रही है. यह वीडियो एक महिला ने ही वायरल की है जिसमें कथित तौर पर अरविन्द संगल दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर तमाम तरह के कमेंट्स सामने आ रहे हैं. वहीं लोगों का कहना है कि महिला ने अन्‍य लोगों को जागरूक करने के लिए यह वीडियो वायरल किया है. इसमें भाजपा नेता महिला से गंदी बातें करते हुए नजर आ रहे हैं. महिला भी स्‍थानीय है, लेकिन वह वीडियो के वायरल होते ही अपने घर को ताला लगाकर कहीं चली गई हैं; वहीं भाजपा नेता अरविन्द संगल ने इस मामले पर प्रतिक्रिया नहीं दी है. न्‍यूज 18 प्रतिनिधि ने कई बार उसने संपर्क करने की और उनका पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी.

जनपद के लोगों का कहना है कि यह अश्लील व्हाट्स ऐप चैट व एक वीडियो किसने बनाया और इसके पीछे क्‍या राज है? इसको लेकर महिला और अरविन्द संगल को सामने आना चाहिए. अरविन्द संगल एक स्‍कूल भी चलाते हैं और वहां भी कई महिलाएं काम करतीं हैं. वहीं उनके स्‍टाफ में भी महिलाएं हैं, ऐसे में क्‍या अरविन्द संगल को फंसाने के लिए यह वीडियो बनाया गया है, या फिर महिला ने अरविन्द संगल को बेनकाब कर दिया है. यह पूरा मामला जांच के बाद ही स्‍पष्‍ट हो पाएगा. हालांकि इस मामले में पुलिस भी सक्रिय हो गई है. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

भोली-भाली महिलाओं को नौकरी के झांसे में लेने का आरोप
वायरल वीडियो में भाजपा नेता किसी महिला से अश्लील चैट व वीडियो कॉल से बात करता नजर आ रहा है. अश्लील चैट व वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फ़ैल रही है. NEWS18 इस पूरे मामले की पुष्टि नहीं करता है. हालांकि वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो कॉल पर दिख रही महिला का कहना है कि भाजपा नेता व नगरपालिका अध्यक्ष अरविन्द संगल भोली-भाली महिलाओं को नौकरी के झांसे में लेकर उनके साथ अश्लील हरकत करते हैं. इसको उजागर करने के लिए महिला ने व्हाट्स ऐप चैट व वीडियो कॉल के जरिये बात की और नगरपालिका अध्यक्ष का घिनौना चेहरा जनता के सामने पेश किया है.

गलत काम के लिए बना रहे थे दबाव, बार-बार जिद पर अड़े थे
व्हाट्सअप चैट पर अरविन्द संगल के प्रोफाइल पिक से अश्लील चैट की गयी है और वायरल वीडियो में स्वयं अरविन्द संगल वीडियो कॉल पर बात करते नजर आ रहे हैं और गलत काम करने के लिये महिला पर दबाब बना रहे हैं. इस पर वीडियो में दिख रही महिला ने ऐसा कुछ करने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है. नगरपालिका अध्यक्ष व भाजपा नेता अरविन्द संगल उससे बात करने की जिद पर अड़े है. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला ने चैट और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है. हालांकि इस पूरे मामले में कोई शिकायत पुलिस प्रशासन से नहीं की गयी है. एसपी शामली ने वायरल वीडियो और चैट के आधार पर जाँच पड़ताल के आदेश दिए हैं. अब इसकी जांच से ही मामला साफ हो सकेगा.

Tags: BJP Leader, Latest viral video, Muzaffarnagar city news, Muzaffarnagar latest news, Muzaffarnagar News Today, Shamli news, Shamli police, Viral news, Viral video news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article