नई दिल्ली. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. बांग्लादेश हिंसा के बाद कई क्रिकेटरों को प्रदर्शनकारियों के गुस्से का सामना करना पड़ा था. पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा का घर जला दिया गया था. वहीं, शाकिब ने भी अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. बीसीबी चीफ ने कहा है कि शाकिब की सुरक्षा की गारंटी हम नहीं लेंगे.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ फारुक ने कहा, “बीसीबी पुलिस कोई आरएबी (रैपिड एक्शन बटालियन) जैसी सुरक्षा एजेंसी नहीं है. हमने उसके बारे में सरकार से किसी भी तरह की बात नहीं की है. उनका मामला थोड़ा गंभीर है. हम इसके लिए कुछ नहीं कर सकते हैं. शाकिब की सुरक्षा बोर्ड के हाथ में नहीं है. हम इसकी गारंटी नहीं लेंगे. बोर्ड किसी खिलाड़ी को व्यक्तिगत सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकता. उसे इस बारे में निर्णय लेना होगा. उसकी सुरक्षा सरकार के उच्चतम स्तर से आनी चाहिए.”
IND vs BAN 2nd Test: रोहित शर्मा ने उतारी ऐसी प्लेइंग XI, दिग्गज भी रह गए हैरान, सारे कयास गलत साबित
शाकिब ने गुरुवार को कानपुर में भारत के खिलाफ दूसरे मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा ,”मैं बांग्लादेश का नागरिक हूं, इसलिए मुझे बांग्लादेश वापस जाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. मेरी चिंता बांग्लादेश में मेरी सुरक्षा है. मेरे करीबी दोस्त और मेरे परिवार के सदस्य परेशान हैं. मुझे उम्मीद है कि हालात जल्दी से ठीक हो जाए.”
बता दें कि शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए कई मैच खेले हैं. उन्होंने अब तक 70 टेस्ट , 247 वनडे और 129 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 4600, 7570 और 2551 रन बनाए हैं. इन्हीं फॉर्मेट में उन्होंने क्रमश: 242, 317 और 149 विकेट अपने नाम किए हैं.
Tags: Shakib Al Hasan
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 11:19 IST