सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में एक सफाई कर्मचारी पिता अपनी और अपने गांव की बेटियों को फौलाद बना रहा है. पंचायती राज विभाग में तैनात सफाई कर्मचारी अजय पाल वर्मा खुद वेटलिफ्टिंग के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. अजयपाल ने रूस में आयोजित वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था. अजय पाल वर्मा का सपना है कि उनके गांव की बेटियां प्रोफेशनल वेटलिफ्टर बनें, जिसके लिए वो दिन रात मेहनत कर रहे हैं. सफाई कर्मचारी अब गांव की बेटियों को वेटलिफ्टिंग की फ्री ट्रेनिंग दे रहे हैं.
अजय पाल ने 2019 में रूस के मॉस्को में आयोजित वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था. अजय अपनी ड्यूटी से लौटने के बाद बचे हुए समय में वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग देते हैं. इतना ही नहीं अजय अपने बेतन का एक बड़ा हिस्सा गांव की बेटियों को वेटलिफ्टर बनाने के लिए खर्च कर देते हैं.
दिन रात मेहनत करते हैं अजय
अजय पाल का मानते हैं कि उनके गांव की बेटियां एक दिन ओलंपिक में खेलेंगी और गोल्ड मेडल भी जीतेंगी. वह अपनी बेटियों को प्रोफेशनल वेटलिफ्टर बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कराते हैं और साथ ही उनके पोषण का ध्यान भी रखते हैं. अजय पाल प्रैक्टिस करने के लिए संसाधन भी मुहैया करवाते हैं.
परिश्रम से पूरा होता है सपना
वेटलिफ्टिंग में प्रैक्टिस के लिए अपने वेतन से पैसे खर्च करने वाले अजय पाल गांव की बेटियों को बताते हैं कि परिश्रम से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है. बेटियों को प्रेरित किया है कि हारने का विचार ही न करें और हमेशा अपने मार्ग पर आगे बढ़ें. मानवीय साहस और मेहनत के प्रतीक के रूप में अजयपाल शाहजहांपुर के लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं.
FIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 14:38 IST