Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
UP News : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक कपल के घर पर लोग खुशी-खुशी आते थे लेकिन जब वापस लौटते थे, तो रोते हुए घर से निकलते थे. कपल ने मंगल सिंह नाम के शख्स को बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के नाम पर घर बुलाया. दोन…और पढ़ें
शाहजहांपुर जिले की पुवायां पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर लूटपाट करने वाले दंपती को गिरफ्तार किया है.
शाहजहांपुर. शाहजहांपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुवायां पुलिस ने बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर रंगदारी वसूलने के आरोप में एक कपल को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पति-पत्नी ने उसे घर से बुलाया और उसके कपड़े उतारकर वीडियो बना लिया. उसके बाद आरोपी पति-पत्नी ने बलात्कार की झूठे मुकदमे लिखाने के लिए 40 हजार रुपये वसूल लिए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार का जेल भेजा है. मामला बंडा थाना क्षेत्र के गांव भांवी का है.
पीड़ित मंगल सिंह ने पुलिस को बताया कि 19 फरवरी को सुखदेव सिंह ने बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के नाम पर 500 रुपये लिए. इसके बाद प्रमाण पत्र देने के बहाने एक कमरे में बुलाया गया. कमरे में सुखदेव सिंह के साथ उसकी पत्नी रमनदीप कौर मौजूद थी.
राजधानी एक्सप्रेस में बैठ गया पूरा परिवार, TT ने पूछा – टिकट कहां है? जवाब सुनते ही कोच में मच गई भगदड़!
दोनों ने पीड़ित को मंगल सिंह की अर्धनग्न कर वीडियो बना लिया. फिर बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 40000 रुपये फोन से ट्रांसफर करवा लिए. पुलिस ने सुखदेव सिंह और रमनदीप कौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस गिरोह का एक सदस्य गुरविंदर सिंह अभी फरार है. आरोपियों से 40 हजार रुपए, 9 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, एक ब्लैंक चेक, 7 एटीएम कार्ड, जोशवर्धक दवाइयां और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है.
महाकुंभ से लौटते ही पत्नी के कमरे में पहुंचा पति, प्यार से खोला दरवाजा, नजारा देख हुआ बेहोश!
सीओ निष्ठा उपाध्याय ने बताया, ‘शाहजहांपुर पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुवायां पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है. एक व्यक्ति को बलात्कार के झूठे केस में फंसाकर पैसे ऐंठने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 40 हजार रुपये बरामद हुए हैं. आरोपियों की पहचान सुखदेव सिंह और उसकी पत्नी रमनदीप कौर के रूप में हुई है.एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.’
Shahjahanpur,Uttar Pradesh
February 21, 2025, 15:51 IST
कपल के घर पर खुशी से आते थे लोग, निकलते थे रोते हुए, वजह जान दंग रह गई पुलिस