1.7 C
Munich
Tuesday, December 24, 2024

10 विकेट की हार से अफरीदी आग बबूला, बोले- अपने घर की स्थिति नहीं पता

Must read


नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने घर पर बांग्लादेश के हाथों पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट की करारी हार मिली. पहली पारी 6 विकेट पर 448 रन बनाकर घोषित करना टीम को भारी पड़ा. बांग्लादेश ने 565 रन बनाकर पहली पारी में बड़ी बढ़त बनाई और फिर दूसरी पारी में पाकिस्तान को 146 रन पर समेट दिया. जीत के लिए 29 रन की जरूरत थी जिसे बिना कोई विकेट गंवाए बांग्लादेश ने हासिल किया और पहली बार टेस्ट में पाकिस्तान को हराया. इस हार के बाद पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने साफ कहा कि अपने घर की स्थिति को टीम परख नहीं पाई.

बांग्लादेश ने टेस्ट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की. उनके घर में घुसकर 10 विकेट की करारी मात देकर इस टीम ने वो कर दिखाया जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था. पाकिस्तान की इस करारी हार के बाद पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गुस्सा निकाला. अफरीदी ने पिच तैयार करने से लेकर प्लेइंग इलेवन चुनने तक पर सवाल उठाया है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article