नई दिल्ली. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे राउंड में नहीं पहुंच पाई थी. उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. लगातार खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम पर लगातार सवाल किए जा रहे हैं. उन्होंने पिछले साल वनडे विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी. लेकिन टी20 विश्व कप के लिए उन्हें दोबारा कप्तान बनाया गया था. इस बीच शाहिद अफरीदी का कहना है कि बाबर को काफी मौके मिले हैं.
शाहिद अफरीदी ने कहा, “उन्हें कप्तान या कोच पर फैसला लेना चाहिए और फिर उन्हें समय देना चाहिए. जहां तक बाबर का सवाल है, हमने भी काफी कप्तानी की है और कप्तान को कभी इतने मौके नहीं मिले. जैसे ही विश्व कप खत्म होता है, अक्सर कप्तान ही पहला व्यक्ति होता है जिस पर दोष मढ़ा जाता है. 2-3 विश्व कप, 2-3 एशिया कप, बाबर आजम को बहुत ही अधिक मौके मिले हैं.”
सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, कहा- टेस्ट में इस खिलाड़ी को लाओ.. टीम मजबूत हो जाएगी…
कुछ दिन पहले युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) से कप्तानी छीन ली गई थी. अफरीदी से कप्तानी छीनकर बाबर आजम को दे दी गई. शाहीन अफरीदी को एक सीरीज के बाद कप्तानी से हटा दिया गया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान टीम की अगुआई की थी जहां टीम को 1-4 से हार मिली थी.
रिजवान को बनाया जा सकता है कप्तान
ऐसा कहा जा रहा है कि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) पाकिस्तान टीम की कप्तानी करने को तैयार हैं. दांए हाथ के बल्लेबाज रिजवान पाकिस्तान सुपर लीग में टीम की कप्तानी करते हैं. वह मुल्तान सुल्तान टीम की अगुआई करते हैं. उनका पीएसएल में कप्तानी में जीत का रिकॉर्ड 66.66 है. जबकि बाबर आजम की कप्तानी में जीत का पर्सेंट 36.36 है. रिजवान का
टीम में प्रदर्शन भी कमाल का रहा है.
Tags: Babar Azam, Pakistan cricket team, Shahid afridi
FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 08:31 IST