मुंबई
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। 9.43 बजे बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 573.60 अंक या 1.84 फीसद की गिरावट के साथ 30,586.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई का निफ्टी 168.25 अंक या 1.85 फीसद टूटकर 8,943.65 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। निफ्टी50 में शामिल जिन कंपनियों में सबसे अधिक गिरावट देखी गई उनमें ZEEL (10.74 फीसद), बजाज फाइनेंस (8.64 फीसद), महिंद्रा एंड महिंद्रा (6.53 फीसद), मारुति सुजुकी (5.59 फीसद) और ओएनजीसी (4.08 फीसद) शामिल रहे।
दूसरी तरफ, निफ्टी50 में शामिल जिन कंपनियों में सबसे अधिक तेजी देखी गई उनमें डॉ. रेड्डीज (2.36 फीसद), सिप्ला (1.89 फीसद), एल एंड टी (1.29 फीसद), भारती एयरटेल (1.26 फीसद) और इन्फोसिस (1.17 फीसद) शामिल हैं।
सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को सपाट या गिरावट के साथ खुले थे। सेंसेक्स 31,195.72 अंक पर खुला था जो पिछली क्लोजिंग के मुकाबले तेजी दिखा रहा था। वहीं, निफ्टी पिछली क्लोजिंग के मुकाबले कमजोरी के साथ 9,103.95 के स्तर पर खुला था। पिछले गुरुवार को वैश्विक संकेतों और राहत पैकेज की उम्मीदों के कारण घरेलू बाजार में तेजी देखी गई थी और कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी के बावजूद इसमें तेजी देखी गई। गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स 4.23 फीसद या 1,265.66 अंकों की बढ़त के साथ 31,159.62 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी गुरुवार को 4.15 फीसद या 363.15 अंकों की तेजी के साथ 9,111.90 के स्तर पर बंद हुआ था। शुक्रवार को गुड फ्राइडे के कारण भारतीय शेयर बाजार में अवकाश था।