7.3 C
Munich
Saturday, September 14, 2024

टी20 में 122 रन से जीती टीम, बनाया लीग का सबसे बड़ा स्कोर

Must read


नई दिल्ली. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. आयुष बडोनी की कप्तानी वाली टीम ने बुधवार रात अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए 18वें मैच में सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 122 रन से हरा दिया. रनों के लिहाज से यह किसी भी टीम की लीग में सबसे बड़ी जीत है. सुपरस्टार्स की ओर से रखे गए 255 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल दिल्ली किंग्स टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 132 रन पर सिमट गई. इससे पहले लीग का सबसे बड़ा स्कोर 235 रन था जो साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने ही बनाया था.

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स (South Delhi SuperStarz) की 6 मैचों में यह पांचवीं जीत है. 10 अंकों के साथ साउथ दिल्ली टीम पॉइंट टेबल में ईस्ट दिल्ली को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच गई है. साउथ दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 254 रन बनाए. ओपनर प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने सबसे ज्यादा 88 रन की पारी खेली जबकि कप्तान बडोनी ने 32 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली. प्रियांश ने अपनी पारी में 42 गेंदों पर 7  चौके और 6 छक्के जबकि बडोनी ने 32 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्के लगाए. साउथ दिल्ली के ओपनर प्रियांश इस टूर्नामेंट में एक शतक और 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं.

सेंट्रल दिल्ली की ओर से लक्ष्य ने खेली 32 रन की पारी
255 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल दिल्ली किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. उसकी ओर से ओपनर ध्रुव कौशिक ने 18 रन बनाए जबकि आर्यन राणा ने 16 रन का योगदान दिया. विकेटकीपर लक्ष्य थरेजा ने सबसे ज्यादा 32 रन की पारी खेली. साउथ दिल्ली के लिए दिगवेश राठी ने 4 ओवर में 12 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए जबकि कुलदीप यादव और अंशुमन हुडा ने दो दो विकेट चटकाए.

FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 23:10 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article