एडिनबर्ग. आईसीसी टी20 विश्व कप में खेलने वाली टीमों के नाम लगातार क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी किए जा रहे. भारतीय टीम की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो चुकी है और अब सबको पाकिस्तान की टीम का इंतजार है. इस बीच सोमवार को स्कॉटलैंड की टीम सामने आई. माइकल जोन्स और ब्रैड व्हील की स्कॉटलैंड की 15 सदस्यीय टी20 विश्व कप टीम में वापसी हुई है, जबकि समरसेट के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश डेवी इसमें जगह बनाने से चूक गए.
डरहम और हैम्पशर का प्रतिनिधित्व करने वाले क्रमश: जोन्स और व्हील को इस महीने की शुरुआत में नीदरलैंड और आयरलैंड के खिलाफ टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए स्कॉटलैंड की टीम से बाहर रखा गया था. इन दोनों को अगले महीने अमेरिका में होने वाली वैश्विक प्रतियोगिता के लिए उनकी काउंटी टीमों ने मंजूरी दे दी है.
FIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 22:36 IST