-1.8 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

25 गेंदों पर 80 रन, 58 गेंदों पर चेज हुआ 155 का टारगेट

Must read


नई दिल्ली. ट्रेविस हेड की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच में स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की इस बड़ी जीत में विस्फोटक ओपनर ट्रेविस हेड का अहम रोल रहा. हेड ने 320 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने 25 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली जिसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल थे. स्कॉटलैंड की ओर से रखे गए 155 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 9.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल किया. हेड ने स्कॉटलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शुरू से आक्रामक रुख अख्तियार किया और विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाया. हालांकि वह 20 रन से अपना शतक चूक गए.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने टॉस जीतकर स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. स्कॉटलैंड (AUS vs SCO) ने 9 विकेट पर 154 रन बनाए. ओपनर जॉर्ज मंशे ने सबसे ज्यादा 16 गेंदों पर 28 रन बनाए जबकि विकेटकीपर मैथ्यू क्रॉस ने 21 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली. ब्रैंडन मैककुलेन ने 15 गेंदों पर 19 रन बनाए. कप्तान बेरिंगटन 23 रन बनाकर आउट हुए. मार्क वेट ने 16 वहीं जैक जार्विस ने 10 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से शॉन एबट ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए जबकि जेवियर बारलेट और एडम जांपा के खाते में दो दो विकेट गए.

पहले ही टी20 में टीम इंडिया को दिलाई जीत, धोनी का रहा खास, फिर दोबारा नहीं मिला मौका

IND vs BAN Head To Head: भारत के खिलाफ 24 साल से जीत को तरस रहा बांग्लादेश, क्या इस बार होगा उलटफेर? क्या कहते हैं आंकड़े

हेड- मार्श ने 113 रन की साझेदारी की
155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही. करियर का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे ओपनर जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) पहले ओवर की तीसरी गेंद पर खाता खोले बगैर आउट हो गए. तब ऑस्ट्रेलिया का खाता भी नहीं खुला था. इसके बाद ट्रेविस हेड (Travis Head) और कप्तान मिचेल मार्श ने मोर्चा संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रख दी. मार्श ने 12 गेंदों पर पर पांच चौकों और 3 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 39 रन बनाए. उन्होंने 325 के स्ट्राइक रेट से रन जुटाए.

दूसरा टी20 मैच शुक्रवार को खेला जाएगा
विकेटकीपर जोश इंग्लिस 13 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाकर लौटे वहीं मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 8 रन बनाकर टीम को 9.4 ओवर में ही जीत दिला दी. स्क्वॉटलैंड की ओर से मार्क वेट ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए जबकि एक विकेट ब्रैंडन के खाते में गया. सीरीज में मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है. 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच शुक्रवार (6 सितंबर) को खेला जाएगा.

Tags: Australia Cricket Team, Mitchell Marsh, Travis Head



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article