14.4 C
Munich
Thursday, September 19, 2024

Schools Closed 2024: यूपी, दिल्ली, राजस्थान, बिहार.. कब तक बंद रहेंगे स्कूल? समर वेकेशन पर देखें लेटेस्ट अपडेट

Must read


नई दिल्ली (Schools Closed 2024). इस साल गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बच्चे हों या बड़े, 45-48 डिग्री तापमान ने हर किसी को परेशान कर दिया. इसी बीच यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में समर वेकेशन घोषित कर दी गई थी. कुछ राज्यों में जून से स्कूल खोले जाने थे लेकिन मौसम में कोई सुधार न होता देख गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गईं. भीषण गर्मी की लहर और तापमान बढ़ने की वजह से कई राज्यों ने स्कूलों की छुट्टियों में बदलाव किया है.

जून में देश के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया (Weather Alert). हाल ही में DDMA ने भी हीटवेव से बचाव के लिए अलर्ट जारी किया था. लू चलने की स्थिति में बच्चों की सेहत बिगड़ने का खतरा रहता है. इसीलिए छोटे बच्चों को खास तौर पर घर के अंदर रहने की सलाह दी जाती है. बता दें कि उत्तर भारत के जिन शहरों में स्कूल खोले गए हैं, वहां भी टाइमिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. जानिए यूपी, दिल्ली, राजस्थान आदि राज्यों में स्कूल कब खुलेंगे (Summer Vacation 2024).

UP Schools Closed: यूपी में जुलाई तक करें इंतजार
उत्तर प्रदेश में ज्यादातर स्कूल 24, 25 जून से खुलने वाले थे (UP Summer Vacation). लेकिन मौसम को देखते हुए योगी सरकार ने छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला लिया है. हाल ही में यूपी के कई शहरों में आंधी और हल्की बूंदाबांदी हुई थी. लेकिन उससे मौसम पर कितना प्रभाव पड़ेगा, यह फिलहाल नहीं कहा जा सकता है. ऐसे में सभी स्कूल 28 जून, 2024 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है (UP School Holidays). उम्मीद की जा रही है कि उत्तर प्रदेश में अब जुलाई में ही क्लासेस स्टार्ट हो पाएंगी.

यह भी पढ़ें- कल से नहीं खुलेंगे उत्तर प्रदेश के स्कूल, 8वीं तक के बच्चों को मिली राहत, बढ़ गई समर वेकेशन

Rajasthan Schools Closed: राजस्थान समर वेकेशन पर आएगा अपडेट
राजस्थान में आम तौर पर गर्मियों की छुट्टियां 15 मई से 30 जून तक होती हैं (Rajasthan Summer Vacation). वहां के ज्यादातर सरकारी, निजी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल 1 जुलाई से खुल जाते हैं. लेकिन इस साल सरकार ने स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियां बढ़ाने पर विचार किया है (Rajasthan School Holidays). राजस्थान के मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखते हुए एक विस्तृत योजना बनाई जाए. उसी के हिसाब से स्कूलों को खोला जाएगा.

Delhi Schools Closed: राजधानी का हाल-बेहाल
इस साल दिल्ली तप रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 48 डिग्री से भी दर्ज किया गया. इस स्थिति में बच्चों को स्कूल बुलाकर उनकी हेल्थ के साथ रिस्क नहीं लिया जा सकता है (Delhi Summer Vacation). दिल्ली के ज्यादातर स्कूल जुलाई से ही स्टार्ट होंगे. इस बाबत सरकारी व प्राइवेट स्कूल अपने-अपने हिसाब से निर्णय ले सकते हैं. अगले कुछ दिनों में मौसम सामान्य नहीं हुआ तो दिल्ली के सभी स्कूल जुलाई में ही खोले जाएंगे (Delhi School Holidays).

यह भी पढ़ें- 300 शहर, 1000 से ज्यादा केंद्र, नीट पीजी 2024 के लिए जारी हुईं गाइडलाइंस

Himachal Pradesh Schools Closed: हिमाचल में मिलेगा मॉनसून ब्रेक
इस साल हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के हॉलिडे कैलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पुराने शेड्यूल के मुताबिक ही समर और विंटर क्लोजिंग स्कूलों में मॉनसून ब्रेक होने वाला है. हिमाचल प्रदेश के समर क्लोजिंग स्कूल में 22 जून से 29 जुलाई तक मॉनसून ब्रेक होगा (Himachal Pradesh School Holidays). वहीं, जिला कुल्लू में 23 जुलाई से 14 अगस्त तक मॉनसून ब्रेक रहेगा. विंटर क्लोजिंग स्कूलों में 22 जुलाई से 29 जुलाई तक मॉनसून की छुट्टियां होंगी.

Patna Schools Closed: पटना में स्कूल कब खुलेंगे?
भीषण गर्मी को देखते हुए पटना में 8वीं तक के सभी स्‍कूलों को 22 जून तक बंद रखने का आदेश जारी हुआ है. पटना के डीएम शीर्षत अशोक कपिल ने भीषण गर्मी को ध्‍यान में रखते हुए स्कूलों की छुट्टी बढ़ाई है. इस मौसम में स्‍कूलों को खोलना सही नहीं रहेगा. इतनी गर्मी में बच्‍चों को लू से बचाना जरूरी है. भीषण गर्मी की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं और हॉस्पिटल्स में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में बच्चों की हेल्थ के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है.

Tags: School closed, Summer vacation, Weather Alert



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article