सनन्दन उपाध्याय/बलिया: सरकार एक से बढ़कर एक योजना चला रही है. उसी के अंतर्गत एक निषाद राज वोट सब्सिडी योजना भी उन लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जो मछली पालन या मछली से जुड़े छोटे बड़े व्यापार कर रहे हैं. आपको बताते चलें कि मछुआरे यानी मछलीपालकों को और सशक्त बनाने के लिए निषाद राज वोट सब्सिडी योजना की शुरुआत की गई है.
प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदयवीर सिंह ने लोकल 18 को बताया कि मछली पालक इस योजना का लाभ लेकर अपने व्यवसाय को निश्चित रूप से विस्तार दे सकते हैं. इसमें 40% अनुदान भी देने का प्रावधान है. इसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं.
मछुआरों के लिए ये बेहद खास
मछुआरों के लिए इस योजना में सबसे बड़ी खासियत यह है कि ₹67000 की कुल योजना में 40% यानी ₹26,800 का अनुदान मिल रहा है. इस योजना के अंतर्गत सरकार मछुआरों को नाव, जाल, लाइफ जैकेट एवं आइस बाक्स आदि दे रही है, जिसके माध्यम से अब मछली पालक अपने व्यवसाय को वृहद बनाने में कामयाब होंगे. यह प्रक्रिया 21 जुलाई के बाद बंद हो जाएगी.
ये हैं आवदेन की पूरी प्रक्रिया…
इस महत्वपूर्ण योजना का ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है, इसके लिए विभागीय पोर्टल www/fisheries.up. gov.in को खोल दिया गया है. जिन मछूआरों के पास पट्टे या निजी तालाब 0.400 हेक्टेयर का उपलब्ध हो वह भी योजना का लाभ उठा सकता हैं. आवेदन के लिए फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, संबंधित अधिकारी द्वारा प्रमाणित मत्स्य पालन का प्रमाण पत्र आदि विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल fsheries.up. gov.in पर देखा जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण बलिया बनकटा मुहल्ला में संपर्क स्थापित किया जा सकता है.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 13:19 IST