0.8 C
Munich
Thursday, November 21, 2024

मुशर्रफ की मौत की सजा पर लाहौर हाईकोर्ट के फैसले को SC में चुनौती

Must read

इस्लामाबाद

पाकिस्तान बार काउंसिल ने पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ को देशद्रोह के मामले में सुनाई गई मौत की सजा को खारिज करने के लाहौर उच्च न्यायालय के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। शुक्रवार को मीडिया में ऐसी खबर आई। इस्लामाबाद की एक विशेष अदालत ने सेवानिवृत जनरल मुशर्रफ (74) को चर्चित देशद्रोह मामले में 6 साल तक सुनवाई के बाद पिछले साल 17 दिसंबर को मौत की सजा सुनाई थी। मुशर्रफ फिलहाल दुबई में हैं। हालांकि लाहौर उच्च न्यायालय ने 13 जनवरी को मुशर्रफ के खिलाफ चर्चित देशद्रोह मामले असंवैधानिक करार दिया था, जिसके बाद उनकी सजा खत्म हो गई थी। पाकिस्तान बार काउंसिल ने बृहस्पतिवार को लाहौर उच्च न्यायालय के इस फैसले के खिलाफ याचिका दायर की। गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सरकार ने नवंबर 2007 में पूर्व सेना प्रमुख जनरल परवेज परवेज मुशर्रफ के खिलाफ नवंबर 2007 में आपातकाल लगाने के खिलाफ राजद्रोह का मामला दायर किया था, जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article