राजकोट
सौराष्ट्र ने बुधवार को यहां सेमीफाइनल के पांचवें दिन गुजरात पर मिली 92 रन की जीत से लगातार दूसरे रणजी ट्राफी फाइनल में प्रवेश किया। सौराष्ट्र के कप्तान और मुख्य तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट चटकाए जिससे गुजरात की टीम पांचवें दिन अंतिम सत्र में 234 रन पर सिमट गई। सौराष्ट्र की टीम ने गुजरात को जीत के लिए 327 रन का लक्ष्य मिला था और उसने 5वें दिन एक विकेट पर 7 रन से शुरूआत की। गुजरात की टीम ने 63 रन पर ही अपने 5 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे लेकिन कप्तान पार्थिव पटेल (93) और चिराग गांधी (96) ने 158 रन की साझेदारी निभाकर गुजरात की टीम के लिए जीत की उम्मीद जगाई रखी। फॉर्म में चल रहे उनादकट ने दोनों सेट हुए बल्लेबाजों के विकेट झटके और अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई। सौराष्ट्र 9 मार्च से शुरू होने वाले फाइनल में बंगाल टीम की मेजबानी करेगा। सौराष्ट्र की टीम पिछले साल फाइनल में विदर्भ से हार गई थी।