21 C
Munich
Saturday, June 29, 2024

Sarkari Naukri: उत्‍तर प्रदेश के युवाओं की बल्‍ले बल्‍ले, UPSSSC में 4016 भर्तियां, लास्‍ट डेट बढ़ी

Must read


UPSSSC Vacancy: उत्‍तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने जूनियर इंजीनियर्स सिविल के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन भर्तियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. जो भी अभ्‍यर्थी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हों वह 28 जून तक यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

कौन कर सकता है अप्‍लाई
यूपीएसएसएससी के इन पदों के लिए वही उम्‍मीदवार अप्‍लाई कर सकते हैं, जिनके पास
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ सिविल या ग्रामीण इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो. इसके अलावा यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 का स्कोर कार्ड होना जरूरी है.

कितनी उम्र होनी चाहिए
यूपीएसएसएससी के इन पदों पर अप्‍लाई करने के लिए अभ्‍यर्थी की न्‍यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्‍यर्थियों को आयु में नियमानुसार छूट मिलेगी. बता दें कि आयु की गिनती 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी.

कैसे होगा सेलेक्‍शन
यूपीएसएसएससी के इन पदों पर सेलेक्‍शन लिखित परीक्षा के माध्‍यम से होगा. अभ्‍यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्‍ट जारी की जाएगी. इस लिस्‍ट में चयनित होने वाले उम्‍मीदवारों को ही फाइनल सेलेक्‍शन के लिए बुलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें
NEET 2024: नीट को लेकर मचा बवाल, 23 लाख उम्‍मीदवारों की बढ़ी चिंता, जानें अब तक क्‍या-क्‍या हुआ?
Modi Mantrimandal: कोई 12वीं पास तो कोई… मोदी 3.0 में कौन क‍ितना पढ़ा ल‍िखा, यहां देखें सारी ड‍िटेल

कितनी मिलेगी सैलरी
यूपीएसएसएससी के तहत चयनित होने वाले जूनियर इंजीनियर्स की सैलरी (Salary) 9,300 से 34,800 रुपए तक होगी. यही नहीं इसके अतिरिक्‍त उन्‍हें अन्य भत्ते और अलाउंस भी मिलेंगे.

Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs news, Sarkari Naukri



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article