13.4 C
Munich
Wednesday, July 3, 2024

Sarkari Naukri: 1.40 लाख सैलरी वाली सरकारी नौकरी, ग्रेजुएट्स के लिए शानदार मौका, तुरंत करें अप्‍लाई

Must read


CCI Recruitment 2024: कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL) की इन भर्तियों के लिए अगर आपका सेलेक्‍शन हो जाता है, तो इन पदों पर आपको 1.40 लाख तक की सैलरी मिल सकती है. जिन अभ्‍यर्थियों को इन पदों पर आवेदन करना हो, वह कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL) की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी डिटेल्‍स जरूर देख लें.

CCI Vacancy 2024: 214 पदों पर हैं भर्तियां
कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL)की ओर से कुल 214 पदों पर भर्तियां निकाली गईं हैं. इसमें अलग अलग विभागों में जूनियर असिस्टेंट, मैनेजमेंट ट्रेनी के पद शामिल हैं. इन पदों के लिए सीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट cotcorp.org.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.

किस पद पर कितनी भर्तियां
कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL) की भर्तियों में सबसे अधिक पद जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव के हैं. इन पदों पर 120 भर्तियां होनी हैं. इसी तरह जूनियर असिस्टेंट अकाउंट्स के 40 पद हैं, वहीं जूनियर असिस्टेंट जनरल, मैनेजमेंट ट्रेनी अकाउंट के 20-20 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. मैनेजमेंट ट्रेनी (मार्केटिंग) के 11 पद निकले हैं. जूनियर असिस्टेंट हिंदी ट्रांसलेटर, असिस्टेंट मैनेजर लीगल, असिस्टेंट मैनेजर ऑफिशियल लैंग्वेज के एक एक पदों पर भर्तियां हैं.

क्‍या होनी चाहिए योग्‍यता
कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL) की ओर से निकाली गईं. इन भर्तियों के लिए अभ्‍यर्थी के पास एग्रीकल्चर में बीएससी/ बैचलर डिग्री इन कॉमर्स (बीकॉम)/ हिंदी और इंग्लिश के साथ ग्रेजुएशन – पीजी/ एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट या एग्रीकल्चर रिलेटेड मैनेजमेंट/ सीए/ सीएमए आदि की डिग्री होनी चाहिए. हालांकि अलग-अलग पदों के लिए अलग अलग योग्‍यताएं निर्धारित हैं जिसे इसके नोटिफिकेशन में देखा जा सकता है.

कितनी होनी चाहिए उम्र
इन भर्तियों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30- 32 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके अलावा अभ्‍यर्थियों को आरक्षण के नियमानुसार छूट भी दी जाएगी.

कैसे होंगी भर्तियां
कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL)की इन भर्तियों के लिए अयभ्‍यर्थियों का सेलेक्‍शन लिखित परीक्षा के माध्‍यम से किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षाएं होंगी. लिखित परीक्षाओं का आयोजन नई दिल्‍ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, पटना लखनऊ, जयपुर आदि शहरों में किया जाएगा. लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्‍यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. इसके बाद उनका मेडिकल टेस्‍ट होगा तब जाकर फाइनल सेलेक्‍शन होगा.

यहां देखें नोटिफिकेशन

किसको मिलेगी कितनी सैलरी
अगर किसी अभ्‍यर्थी का चयन असिस्टेंट मैनेजर लीगल, असिस्टेंट मैनेजर ऑफिशियल लैंग्वेज के पद पर होता है, तो उसे 40,000-1,40,000 रुपए प्रतिमाह तक की सैलरी मिलेगी. मैनेजमेंट ट्रेनी (मार्केटिंग), जूनियर असिस्टेंट अकाउंट्स के पद पर 30,000- 1,20,000 रुपए प्रतिमाह की सैलरी निर्धारित है. जूनियर कॉमर्शियल एग्जीक्यूटिव, जूनियर असिस्टेंट अकाउंट्स, जूनियर असिस्टेंट जनरल, जूनियर असिस्टेंट हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर 22000-90000 रुपए प्रतिमाह की सैलरी तय है.

ये भी पढ़ें
Pradeep Mishra: प्रेमानंद से उलझने वाले प्रदीप मिश्रा ने कहां से की है पढ़ाई?
किसान के बेटे का कमाल, नदी पार करके की पढ़ाई, सिंगापुर से यूएस तक जमाई धाक

Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs news, Sarkari Naukri



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article