नई दिल्ली. भारत के उभरते हुए क्रिकेटर मुशीर खान का रोड एक्सीडेंट के बाद ताजा वीडियो सामने आया है. टीम इंडिया के टेस्ट टीम के बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान की कार शनिवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गई. जिसमें मुशीर और उनके पिता नौशाद खान बाल बाल बच गए. मुशीर को गर्दन में चोट आई है. उन्होंने रविवार को कहा कि लखनऊ में कार दुर्घटना के बाद उन्हें नया जीवन मिला और अब वह ठीक हैं.
इस दुर्घटना में गर्दन में लगी चोट के कारण 19 वर्षीय मुशीर खान (Musheer Khan) कम से कम तीन महीने तक मैदान से बाहर रहेंगे. जिससे वह 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी 2024-25 सत्र के शुरू में मुंबई के मैचों से बाहर रहेंगे. मुशीर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उसने मुझे नया जीवन दिया. मैं अभी ठीक हूं और अब्बू (पिता) दुर्घटना के दौरान मेरे साथ थे और वह भी ठीक हैं. मैं आप सभी की दुआओं के लिए आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.’
न मछली, न मटन, इस खास ड्रिंक को पीकर खुद को फिट रखते हैं विराट कोहली, नाम सुन हो जाएंगे शॉक्ड
करोड़ों की है पिस्टल? सवाल पर मनु भाकर ने दी सफाई, बोलीं- गुस्सा आता है तो…