20.9 C
Munich
Wednesday, July 2, 2025

क्या राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन के बीच मनमुटाव है, हेड कोच ने तोड़ी चुप्पी

Must read


Last Updated:

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने संजू सैमसन के साथ मनमुटाव की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. द्रविड ने कहा कि बाहर से आ रही ये सारी बातें बेबुनियाद है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में सुपर ओवर के …और पढ़ें

राहुल द्रविड़ ने संजू सैमसन के साथ मनमुटाव की अफवाहों के बीच तोड़ी चुप्पी.

नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स में क्या सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसके बाद लोगों का लगा कि कप्तान संजू सैमसन और हेड कोच राहुल द्रविड़ के बीच मनमुटाव है. हालांकि लखनउ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले की पूर्व संध्या पर राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कप्तान संजू सैमसन के साथ किसी भी तरह के मतभेद को अफवाहों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि ये सभी बाहरी बातें बेबुनियाद हैं.

संजू सैमसन (Sanju Samson) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)के बीच तालमेल को लेकर ये अटकलें तब शुरू हुईं जब एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के मैच के दौरान द्रविड़ को टीम के खिलाड़ियों के साथ एक हडल में देखा गया, जिसमें सुपर ओवर में कौन बल्लेबाजी करेगा, इस पर चर्चा हो रही थी. कप्तान सैमसन हडल से थोड़ी दूर खड़े थे और जब एक साथी खिलाड़ी ने उन्हें शामिल होने के लिए कहा, तो उन्होंने हाथ के इशारे से मना कर दिया.

किरायेदार की बेटी को जब दिल दे बैठा क्रिकेटर, स्विंग के सुल्तान की लव स्टोरी है बेहद दिलचस्प





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article