9.6 C
Munich
Sunday, November 17, 2024

संजू की आंधी, बना डाला ऐसा रिकॉर्ड जिसे आज तक नहीं कर पाया कोई बल्लेबाज

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर संजू सैमसन ने शुक्रवार (15 नवंबर) को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स में बल्लेबाजी का महारिकॉर्ड बना डाला. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मैच में इतिहास रच दिया. उन्होंने 56 गेंदों में 109 रनों की शानदार पारी खेलकर अपने करियर का तीसरा टी20 शतक जड़ा और भारतीय टीम ने बोर्ड पर 283 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में एक साल में तीन शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

सैमसन ने पांच पारियों में तीसरा शतक और इस सीरीज में दूसरा शतक लगाया. खास बात यह है कि वह सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में शून्य पर आउट हो गए थे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में संजू सैमसन के बाद तिलक वर्मा लगातार दो टी20 शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article