15.1 C
Munich
Monday, July 8, 2024

टी20 वर्ल्ड कप से पहले पड़ोसी मुल्क को झटका, स्टार स्पिनर को नहीं मिला वीजा

Must read


हाइलाइट्स

संदीप लामिछाने पर 18 साल की युवती ने रेप का आरोप लगाया था लामिछाने नेपाल क्रिकेट टीम के अहम सदस्य हैं

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले नेपाल क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. स्टार स्पिनर संदीप लामिछाने को अमेरिका ने वीजा देने से इनकार कर दिया है. अमेरिका ने दूसरी बार संदीप के वीजा आवेदन को नामंजूर कर उनके टी20 विश्व कप में खेलने की मंसूबों पर पानी फेर दिया. संदीप को पिछले दिनों रेप के आरोप में गिरफ्तार भी किया जा चुका है. वह कुछ दिन सलाखों के भीतर भी रात गुजार चुके हैं.

अमेरिका ने पिछले सप्ताह संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichchane) का वीजा आवेदन नामंजूर कर दिया था. इसके बाद नेपाल सरकार और नेपाल क्रिकेट संघ ने दोबारा आवेदन किया था. टी20 विश्व कप के नौवें एडिशन का आयोजन अमेरिका और विंडीज की सह मेजबानी में होना है. नेपाल क्रिकेट संघ ने बयान ने कहा,‘आवश्यक पहल करने के बावजूद अमेरिकी दूतावास ने राष्ट्रीय खिलाड़ी लामिछाने को वीजा देने में अपनी असमर्थता व्यक्त की है.’

T20 World Cup: वर्ल्ड चैंपियन बनने पर टीम होगी मालामाल, जानिए कितनी होगी प्राइज मनी? फाइनल हारने वाली टीम को भी मिलेंगे करोड़ों

कोई नही है टक्कर में… बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, हथिया ली नंबर वन की कुर्सी, 4 हजार रन भी किए पूरे

लामिछाने को 2022 में गिरफ्तार किया गया था
संदीप लामिछाने को एक 18 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार के आरोप में 2022 में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद नेपाल क्रिकेट संघ ने उन्हें निलंबित कर दिया था. लामिछाने को इस साल जनवरी में दोषी पाया गया था, लेकिन ‘सबूतों के अभाव’ में उन्हें बरी कर दिया गया और क्रिकेट संघ ने उन्हें फिर से क्रिकेट खेलने की अनुमति दे दी थी. लामिछाने नेपाल के एक बेहतरीन स्पिनर हैं. उन्हें अक्टूबर 2022 में रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

नेपाल का टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल
टी20 वर्ल्ड कप में नेपाल को ग्रुप डी में रखा गया है. उसका पहला मैच 7 जून को नीदरलैंड्स से है. यह मैच अमेरिका के डलास में खेला जाएगा. नेपाल की टीम अपने दूसरे मैच में श्रीलंका से 11 को भिड़ेगी. इसके बाद नेपाल की टीम वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भरेगी जहां वह अपने बाकी के बचे दो लीग मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका से खेलेगी.

Tags: T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article