-3.7 C
Munich
Friday, December 27, 2024

संभल कांड का 'सूत्रधार' कौन.. किसकी शह पर हुआ पथराव-हिंसा, कौन बढ़ा रहा तनाव?

Must read


संभल : उत्तर प्रदेश के संभल में हुए बवाल को लेकर यूपी पुलिस अब सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने दो महिलाओं सहित 21 लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं एहतियात के तौर पर जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इसके अलावा स्कूलों और कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है. हिंसा के आरोपियों पर NSA के तहत कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. संभल में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. संभल में हुई हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हुई है. लोगों का आरोप है कि पुलिस ने बेगुनाहों को परेशान किया, घरों में घुसकर तोड़फोड़ की और ‘पुरुष पुलिसकर्मी ने महिलाओं को हिरासत में लिया. उधर, पुलिस के आरेाप है कि हिंसा करते हुए महिलाओं ने पत्थरबाज़ी की. जिस घर से पत्थर चले, वहां ऐक्शन लिया और दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया.’

अब सवाल ये है कि संभल कांड का ‘सूत्रधार’ कौन? पुलिस इसकी तह तक जा रही है. चिन्‍हित लोगों की पहचान की जा रही है, साथ ही पूछताछ में पता लगाया जा रहा है कि इस कड़ी का सबसे मेन किरदार कौन है? किसने कहने, उकसाने पर भीड़ बेकाबू हुई. पतथरबाजी और हिंसा की गई. साजिश किसकी तरफ से रची गई.

इसी बीच सोमवार को भी जिले में पुलिस बेहद सतर्क है, क्‍योंकि नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने आज यहां आने का ऐलान किया हुआ है. उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और भीम आर्मी के सदस्‍यों को बड़ी संख्‍या में मौजूद रहने को कहा गया है. इसकी तैयारी संठगन के जिला पदाधिकारियों की ओर से की गई है. निेषेधाज्ञा लगी होने के चलते पुलिस संभल में किसी भी बाहरी को एंट्री नहीं करने दे रही है. ऐसे में सांसद चंद्रशेखर को भी सीमा पर ही रोक लिए जाने को लेकर पुलिस मुस्‍तैद है.

उधर, सर्वे के दौरान पथराव में 20 से ज्‍यादा पुलिसकर्मियों के भी घायल होने के चलते संभल के DM, SP के साथ कमिश्नर-DIG ने भी मोर्चा संभाला हुआ है. हालात संभालने के लिए बरेली, अमरोहा, रामपुर जिले से भी संभल फोर्स पहुंची है. अभी संभल में बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती है. संभल हिंसा में 8 नामजद और 1000 अज्ञात लोगों पर एफआईआर की गई है.

अब तक क्या हुआ?
24 नवंबर को सर्वे टीम जामा मस्जिद पहुंची थी.
कोर्ट के आदेश पर टीम सर्वे करने पहुंची थी.
24 नवंबर को नाराज भीड़ ने पथराव और आगज़नी की.
पुलिस ने हालात काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दाग़े.
सर्वे के दौरान हिंसा में 4 लोगों की मौत.
पथराव में 20 से ज़्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए.
2 महिलाओं समेत 25 लोग हिरासत में लिए गए.
हिंसा के आरोपियों पर NSA के तहत कार्रवाई.
संभल में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद.
नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल बंद रखने का आदेश.
संभल में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात.

संभल पर संग्राम! हिंदू पक्ष का दावा
मस्जिद की जगह मंदिर था
प्राचीन हरिहर मंदिर था
मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी
पुराने नक़्शे और साक्ष्य मौजूद हैं

मुस्लिम पक्ष का दावा
मुग़लकाल में बनाई गई थी मस्जिद
बाबर के आदेश पर मीर बेग ने बनवाई थी मस्जिद
ऐतिहासिक धरोहर है

किसने क्या कहा?
“संभल की घटना लोकतंत्र पर हमला है.” गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

“साजिश के तहत लोगों को भड़काया गया.” विष्णु शंकर जैन, वकील

“कोर्ट के आदेश का पालन किया जा रहा है.” के.पी.मौर्य, डिप्टी CM, UP

“संभल में मस्जिद बाबर के समय की है.” राशिद अल्वी, कांग्रेस

“हिन्दू पक्ष के समर्थकों ने पहले नारेबाज़ी की.” अरशद मदनी, जमीयत उलेमा ए हिंद

“सर्वे का ग़लत ट्रेंड है और ये रुकना चाहिए.” उदित राज, कांग्रेस

“संभल में मंदिर ही है, ये लोग घबरा गए हैं और पथराव किया.” धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वर धाम

“शांति और सौहार्द बिगाड़ने वालों पर मुकदमा दर्ज हो.” अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी

क्या है संभल मस्जिद विवाद?
-सिविल कोर्ट में महंत ऋषि राज गिरी ने याचिका दायर की.
-हिंदू पक्ष ने मस्जिद की जगह हरिहर मंदिर होने का दावा किया.
-याचिका में मस्जिद की जगह मंदिर होने के कई सबूत होने का दावा किया.
-संभल की जामा मस्जिद में ही कल्कि अवतार होने का दावा किया गया.
-हिंदू पक्ष के दावे के बाद सिविल कोर्ट ने मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया.
-कोर्ट के आदेश पर मस्जिद में अब तक 2 बार सर्वे हो चुका है.
-24 नवंबर को सर्वे टीम जामा मस्जिद पहुंची थी.
-कोर्ट के आदेश पर टीम सर्वे करने पहुंची थी.
-24 नवंबर को सर्वे के बाद संभल में हिंसा हुई.
-24 नवंबर को नाराज़ भीड़ ने पथराव और आगज़नी की
-पुलिस ने हालात काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दाग़े.

Tags: Sambhal election, Sambhal News, UP police



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article