-4.1 C
Munich
Monday, January 13, 2025

संभल में प्राचीन बावड़ी के ऊपर पर बने मकान को 24 घंटे में तोड़ने का आदेश जारी, परिवार ने खाली किया घर

Must read



Last Updated:

Sambhal News : संभल के चंदौसी में ऐतिहासिक बाबड़ी पर अवैध मकान बनाने पर गुलनाज को नगर पालिका ने 24 घंटे में मकान को तोड़ने का नोटिस दिया है. परिवार ने खुद ही मकान खाली करना शुरू किया. मकान छोड़ते समय वो भावुक हो गए….और पढ़ें

संभल. संभल के चंदौसी में प्राचीन बावड़ी के ऊपर कुछ हिस्से पर बने गुलनाज के मकान को 24 घंटे में तोड़ने का आदेश नगर पालिका ने दिया है. मकान में रह रही महिला ने मकान खाली कर दिया है.मकान में तोड़फोड़ शुरू हो गई है. बाबड़ी कुआं परजानबूझकर अवैध रूप से मकान बनाने का आरोप है.वहीं आदेश का पालन करने पर पालिकाकर्मियों ने दीवार को हटाया है.बाद में महिला ने भी मकान खाली करना शुरू कर दिया है. महिला का रो-रोकर बुरा हाल है.डीएम भी मौके पर पहुंचे हैं. बरसात के पानी को बाबड़ी से बचाने के लिए डीएम ने शेड बनवाने की बात कही.वहीं बाबड़ी से अतिकृमण हटाने एवं गुलनाज को जमीन बेचने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने की बात कही है.

गुलनाज ने बताया, ‘नोटिस आया था जिसमें कहा ग्या कि 24 घंटे में घर खाली कर दो. 24 घंटे के भीतर ही अफसर आए और पूछने लगे कि घर क्यों खाली नहीं किया. फिर पूछने लगे कि बावड़ी से लगी दीवार खाली है या नहीं? मैंने जवाब दिया कि हां खाली है.डीएम साहब ने यह जरूर कहा कि जिन लोगों ने मुझे जमीन बेची है, उनके खिलाफ एफआईआर लिखी जाएगी. अब हम क्या करेंगे. हमारा परिवार कहां र्हेगा?’

डीएम डॉ.राजेंद्र पैंसिया ने बताया, ‘वर्तमान में बारिश की कुछ संभावना लग रही थी. बावड़ी के अंदर कुछ दरारें पाई गई थीं. इसमें मलबा बहुत भरा हुआ था. अत्याधिक भार था इसके ऊपर. बारिश की संभावना को देखते हुए इसके ऊपर शेड लगाया जाएगा. पूरी जमीन को चिह्नित करके जो जगह इसकी जद में आ रही है, उसका अतिक्रमण हटाया जाएगा. जिन-जिनका इस बावड़ी के ऊपर जल संग्रहण क्षेत्र में मकान है, कोई निर्माण है, उस पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. अवैध निर्माण हटाया जाएगा. धीरे-धीरे मलबा निकला जा रहा है ताकि बावड़ी को कोई नुकसान न पहुंचे.’



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article