समस्तीपुर: रैप संगीत दुनिया भर में काफी लोग पसंद करते हैं. युवा पीढ़ी के बीच रैप संगीत ज्यादा पसंद किया जाता है. इसके प्रति बढ़ती दिलचस्पी के कारण कई शहरों में नए रैप कलाकार उभर कर सामने आए हैं. रैप युवाओं को अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक मंच प्रदान करता है और इसे दर्शकों द्वारा व्यापक रूप से सराहा जाता है. उदाहरण के लिए, समस्तीपुर के गीतकार मोनू ने अपने रैप गीत से लोगों को मोहित कर लिया है.
मोनू का गाना कुछ ऐसा है “समस्तीपुर रोसड़ा में रहते हैं जान… बोले तो बीआर 33 है सान… चल चल बेटा तुझे घुमा दूं मैं बस्ती…” उनके इस गीत को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने को अब तक फेसबुक पर 5 लाख से अधिक बार देखा गया है. बेहतरीन आवाज की वजह से अब लोग मोनू को समस्तीपुर का हनी सिंह भी कहने लगे हैं. बता दें कि आए दिन समस्तीपुर के युवा अपनी कलाओं को लेकर देश दुनिया में चर्चा में रहते हैं. कुछ समय पहले ही समस्तीपुर के रहने वाले अमरजीत जाकर नमक युवा गीत गाकर रातों-रात वायरल हो गया था. उसी तरह अब समस्तीपुर जिला के रोसरा के रहने वाले मोनू राज रैप गीत गाकर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं.
मोनू ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि
समस्तीपुर जिले के रोसरा प्रखंड क्षेत्र के निवासी रैप गायक मोनू बताते हैं कि वे बचपन से ही दूसरे रैप कलाकारों के गाने सुनते आ रहे हैं. पिछले एक साल से वे खुद रैप गाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. आज वे अपने जिले और प्रखंड को समर्पित रैप गाने लिखते और गाते हैं और उन्हें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करते हैं. नतीजतन, उन्हें लोगों से बहुत प्यार और समर्थन मिला है. इससे वह अपने हुनर को अधिक तराशने में लगे हैं. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर ट्यूटोरियल देखकर उन्होंने हर स्टेप की प्रैक्टिस की है. वर्तमान में उनके साथ चार अन्य साथी भी हैं जो अपने जिले और प्रखंड को समर्पित रैप गाने बनाकर उन्हें गा रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 16:02 IST