Last Updated:
Ben Curran hundred for Zimbabwe: इंग्लैंड के सैम करेन और टॉम करेन के भाई ने किसी और देश के लिए खेलते हुए शतक जड़ दिया है. बेन करेन ने मंगलवार को जिम्बाब्वे के लिए शतकीय पारी खेली.
बेन करेन ने जिम्बाब्वे के लिए शतकीय पारी खेली.
हाइलाइट्स
- सैम और टॉम करेन के भाई ने जिम्बाब्वे के लिए ठोका शतक.
- बेन करेन ने ओपनिंग करते हुए 118 रन की शानदार पारी खेली.
- सैम और टॉम करेन इंग्लैंड की नेशनल टीम के लिए खेलते हैं.
नई दिल्ली. इंग्लैंड के सैम करेन और टॉम करेन के भाई ने किसी और देश के लिए खेलते हुए शतक जड़ दिया है. बेन करेन ने मंगलवार को जिम्बाब्वे के लिए शतकीय पारी खेली. 28 साल के बेन करेन स्पेशलिस्ट बैटर हैं. उनकी 118 रन की पारी की बदौलत जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को 9 विकेट से हराया. जिम्बाब्वे ने इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाने वाले बेन करेन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
बेन करेन के पिता केविन जिम्बाब्वे के लिए खेलते थे. उनका इंटरनेशनल करियर 11 वनडे मैचों का रहा. केविन करेन संन्यास के बाद जिम्बाब्वे से इंग्लैंड शिफ्ट हो गए. इसके बाद उनके दो बेटे टॉम करेन और सैम करेन इंग्लैंड के लिए खेलने लगे. दूसरी ओर, बेन करेन जिम्बाब्वे के लिए ही खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक 6 वनडे और 3 टेस्ट मैच खेले हैं. बेन के भाई सैम और टॉम करेन आईपीएल में खेलते रहे हैं.
जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच हरारे में खेला गया. इस मैच में आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 240 रन बनाए. आयरलैंड के लिए एंडी बालबर्नी ने सबसे अधिक 64 रन बनाए. लोर्कन टकर (61) और हैरी टेक्टर (51) ने अर्धशतक बनाए.
जिम्बाब्वे को 141 रन का लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. उसके ओपनर बेन करेन ने शतक लगाया तो ब्रायन बेनेट ने 48 गेंद में 48 रन की बेहतरीन पारी खेली. जिम्बाब्वे ने एकमात्र विकेट 124 के स्कोर पर गंवाया. ब्रायन बेनेट के आउट होने के बाद बेन करेन ने अपने कप्तान क्रेग इरविन (69) के साथ मिलकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. जिम्बाब्वे ने सिर्फ 39.3 ओवर में 1 विकेट पर 246 रन बनाकर मैच जीता. बेन करेन 130 गेंद में 118 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके जमाए.
Delhi,Delhi,Delhi
February 18, 2025, 21:18 IST
बड़े और छोटे भाई खेलते हैं इंग्लैंड के लिए, तीसरे ने इस देश के लिए ठोका शतक