1.1 C
Munich
Saturday, May 10, 2025

अपने रिश्ते को लेकर सीरियस थे सलमान-ऐश्वर्या, करना चाहते थे शादी, 'भाईजान' की इस गलती ने बिगाड़ा सारा खेल

Must read




नई दिल्ली:

बॉलीवुड का सबसे फेमस एक्स लविंग कपल सलमान खान और ऐश्वर्या राय कभी भी एक ना हो सके. हालांकि दोनों ही अपने रिलेशनशिप को लेकर बेहद सीरियस थे. सलमान-ऐश स्टारर फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ आज भी उनके फैंस को पसंद है. इस फिल्म में पूर्व कपल की लविंग केमिस्ट्री बेहद खूबसूरत नजर आई है. यही देखकर इनके फैंस के मन में बार-बार यही सवाल आता रहता है कि आखिर ऐसी कौन सी वजह थी, जो इनकी शादी नहीं हो सकी. इस पर मशहूर लेखक हनीफ जावरी ने बताया है कि आखिर क्यों एक नहीं हो सके सलमान-ऐश्वर्या.

क्यों नहीं हो सकी ऐश्वर्या और सलमान की शादी?

लेखक हनीफ जावेरी ने अपने एक इंटरव्यू में खुलकर बताया कि सलमान और ऐश का रिश्ता मजबूत होने के बाद भी शादी तक क्यों नहीं पहुंचा था. लेखक ने बताया, ‘दोनों का रिश्ता मजबूत था, लेकिन उन दिनों सलमान का नाम संगीता बिजलानी और सोमी अली संग जुड़ने से ऐश के पेरेंट्स को लगता था कि सलमान उनकी बेटी को धोखा दे देंगे, सलमान तो ऐश्वर्या राय से जल्द से जल्द शादी करना चाहते थे, लेकिन ऐश्वर्या करियर के पीक में थी और जल्दी शादी नहीं करना चाहती थीं. ऐसे में एक दिन सलमान, ऐश के घर पहुंच गए और जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगे, जिससे मोहल्ले में भी सलमान के प्रति गलत संदेश गया. ऐश और उनकी फैमिली को भी इस पर आपत्ति हुई और इसके बाद एक्ट्रेस ने सोच लिया था कि सलमान उनके लिए एक अच्छे पार्टनर साबित नहीं होंगे और वह इस रिश्ते से पीछे हट गईं’.
 

सलमान-ऐश ने की ये फिल्में

बता दें, सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने साथ में बस एकमात्र फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की थी. इसके अलावा शाहरुख खान, सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म हम तुम्हारे हैं सनम में ऐश का और अभिषेक बच्चन- ऐश्वर्या स्टारर फिल्म ढाई अक्षर प्रेम के में सलमान खान स्पेशल रोल देखने को मिला था. इस बाद यह पूर्व कपल फिर कभी साथ में नहीं दिखा.

 






Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article