12.8 C
Munich
Wednesday, October 9, 2024

प्रीति जिंटा की टीम ने जीती ट्रॉफी, कप्तान ने क्रिएट किया रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप वाला मोमेंट, देखें VIDEO

Must read


नई दिल्ली. सेंट लूसिया किंग्स कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की नई चैंपियन गई है. प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली टीम ने फाइनल में गयाना अमेजन वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया. सेंट लूसिया किंग्स को चैंपियन बनाने में एक-दो नहीं कम से कम 6 देशों के खिलाड़ियों का रोल रहा. फाइनल में अफगानिस्तान के नूर अहमद ने सबसे अधिक विकेट झटके तो वेस्टइंडीज के रोस्टन चेज व अमेरिका के एरॉन जोंस ने दमदार बैटिंग की. सेंट लूसिया किंग्स तीसरी बार फाइनल में पहुंची थी. उसे 2020 और 2021 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसी की कप्तानी वाली इस टीम में नीदरलैंड के डेविड वीसा, न्यूजीलैंड के टिम साइफर्ट की भी अहम भूमिका रही. फाइनल जीतने के बाद जब फाफ डू प्लेसी ट्रॉफी लेने के लिए गए तो उन्होंने वही मोमेंट क्रिएट किया, जो रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद किया था.

ब्रैडमैन के बाद यशस्वी… कोहली टॉप-50 और रोहित 100 में भी नहीं, देखी है बैटिंग की ऐसी लिस्ट

मैच की बात करें तो गयाना अमेजन वॉरियर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 138 रन बनाए. गयाना अमेजन वॉरियर्स की बैटिंग बुरी तरह फ्लॉप रही. एक समय तो उसने 97 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे. वह तो 10वें नंबर पर बैटिंग करने वाले ड्वेन प्रिटोरियस ने 25 रन बनाकर अपनी टीम को 138 रन तक पहुंचाया. प्रिटोरियस अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे. सेंट लूसिया किंग्स की ओर से नूर अहमद ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article