1 C
Munich
Thursday, November 14, 2024

करोडों रुपये की लागत से हो रहा सहारनपुर के इस तालाब का काया-कल्प

Must read


सहारनपुर: सहारनपुर में देश का दूसरा सबसे बड़ा गोगा जी महाराज का मेला आयोजित होता है, जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु आते हैं. इस धार्मिक मेले का इतिहास काफी पुराना है और अब इस ऐतिहासिक स्थल को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक नई पहचान मिल रही है. गोगा जी महाराज की माड़ी पर स्थित धार्मिक तालाब, जो पहले लगभग विलुप्त हो चुका था, अब करोड़ों रुपये की लागत से एक शानदार पार्क में बदला जा रहा है. इस तालाब से जुड़ी एक पुरानी कथा है, जिसमें गोगा जी ने कबली भगत को मछली पकड़ते देख कहा था कि मछली पकड़ना छोड़ दो और धर्म का प्रचार करो. तभी से यह मेला हर साल आयोजित होता है.

खर्च होंगे इतने रुपये
यह तालाब पहले किसी के ध्यान में नहीं था लेकिन नगर निगम और स्मार्ट सिटी के तहत इसे नया जीवन मिल रहा है. नगर आयुक्त संजय चौहान ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि स्मार्ट सिटी सहारनपुर के तहत 103 परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है, जिसमें गोगा जी महाराज के तालाब का विकास प्रमुख है. इस परियोजना में 7 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से तालाब का सौंदर्यकरण, लैंडस्कैपिंग, बाउंड्री, एंट्री द्वार, सार्वजनिक सड़कें और जल निकासी जैसी सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है. इस परियोजना के 60% कार्य को पूरा कर लिया गया है और जल्द ही इस धार्मिक स्थल को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

शहर को भी मिलेगा फायदा
इस विकास से न केवल गोगा जी महाराज के तालाब की धार्मिक महत्ता को पुनः स्थापित किया जाएगा, बल्कि यह सहारनपुर शहर की सकारात्मक छवि को भी स्थापित करेगा. श्रद्धालुओं को यहां आने पर न केवल धार्मिक अनुभव मिलेगा, बल्कि इस क्षेत्र का समग्र सौंदर्य भी उन्हें आकर्षित करेगा. इस तरह से तालाब का ये सौंदर्यीकरण केवल तालाब के लिहाज से नहीं बल्कि सहारनपुर के लिए भी फायदेमंद है. जल्द ही इसे पब्लिक के लिए खोला जाएगा.

Tags: Local18, News18 uttar pradesh, Saharanpur news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article