सहारनपुर. यूपी सहारनपुर जीआरपी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है. मात्र 48 घंटे में ट्रेन से चोरी हुई 2 साल की बच्ची को पंजाब से सकुशल बरामद किया है. झूठी अपहरण की साजिश रचने वाले बच्ची के बाप, दादी और एक अन्य सहयोगी महिला को किया गिरफ्तार है. बीते 18 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 13005 हावड़ा मेल से चोरी हुई 2 साल की बच्ची को सकुशल पंजाब के जालंधर से बरामद किया गया है. इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले बच्ची के बाप, दादी और एक अन्य सहयोगी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पूरी घटना 18 अक्टूबर की है जहां धामपुर से हावड़ा मेल में सवार दंपती की 2 साल की बच्ची को रात को सोते वक्त कोई चोरी करके ले जाता है. जिसके बाद परिजनों द्वारा सहारनपुर जीआरपी स्टेशन पर इसकी सूचना दी जाती है. सूचना मिलते ही सहारनपुर की जीआरपी पुलिस तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुई जांच में जुट जाती है. जिसके बाद पुलिस करीब 500 सीसीटीवी कैमरे, सोशल मीडिया और सर्विलांस की मदद से बच्ची का पता लगा लेती है और चोरी हुई बच्ची को पंजाब के जालंधर से सकुशल बरामद कर लेती है.
खुद बाप ने किया बेटी का अपहरण
वहीं इस पूरे मामले में जब पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ करती है तो उनके द्वारा बताया जाता है कि वह अपनी बहु नेहा (बच्ची की मां) से तलाक लेना चाहते है. जिसके लिए उन्होंने (बच्ची का बाप, दादी और एक महिला रिश्तेदार) ने योजनाबद्ध तरीके से अपनी बहु नेहा की 2 साल की बच्ची को चलती ट्रेन में से अपहरण कर लिया था.
दरअसल, महिला ने बताया था कि वह रात 11 बजे धामपुर से अपने पति और 2 साल की बेटी के साथ ट्रेन में चढ़ी थी. जिसके बाद वह उसका पति और बेटी सो गए थे. मगर जब आंख खुली तो बेटी गायब थी. जिसके बाद उन्होंने यह जानकारी रेलवे पुलिस को दी. तब पुलिसवालों ने सहारनपुर में फोन कर सारी जानकारी दी. फिर मैं और मेरे पति पुलिसवालों के साथ सहारनपुर स्टेशन पहुंचे वहां हमने सीसीटीवी देखा जिसमें दो महिलाएं बुर्का पहनकर मेरी बेटी को लेकर जा रहीं थी. वहीं जांच के बाद 48 घंटे के अंदर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है.
FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 13:36 IST