Last Updated:
सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए. लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा है जिसको जानकर आप भी कहेंगे कि ये कैसे हो गया. लेकिन मास्टर ब्लास्टर ने इस अनूठे रिकॉर्ड को बनाया है. वो भी न्यूजीलैंड में जाकर सचिन …और पढ़ें
सचिन तेंदुलकर ने 3 गेंदों पर 24 रन बनाकर इतिहास कायम किया.
नई दिल्ली. क्रिकेट में कहते हैं कि आखिरी गेंद जब तक डाली न जाए तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता.क्या कोई बल्लेबाज 3 गेंद पर 24 रन बना सकता है.और वो भी तब जब न कोई वाइड फेंकी गई हो और न ही नॉ बॉल.लेकिन ऐसा हुआ है. और वो भी इंटरनेशनल क्रिकेट में. इस अनूठे रिकॉर्ड को सचिन तेंदुलकर ने बनाया है.मास्टर ब्लास्टर ने औसतन प्रत्येक गेंद पर 7.1 रन बनाए. सचिन का यह रिकॉर्ड आज भी अटूट है.और भविष्य में भी इसका टूटना असंभव है.सचिन ने यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड में मेजबान टीम के खिलाफ बनाया था.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सौ शतकों का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने यह कीर्तिमान 2002/03 में बनाया था. मास्टर ब्लास्टर ने यह रिकॉर्ड क्राइस्टचर्च में बनाया था. क्राइस्टचर्च में खेले गए इस वनडे मैच को 10-10 ओवर की 4 पारियों में बांट दिया गया. भारत और न्यूजीलैंड की टीम को 10-10 ओवर की 2-2 पारियां खेलनी थी.दोनों टीमों में 11 की जगह 12 खिलाड़ी खेल रहे थे. प्रत्येक टीम में खिलाड़ियों की संख्या भी 11 की बजाय 12 कर दी गई थी. इस वनडे मैच को ‘क्रिकेट मैक्स इंटरनेशनल’का नाम दिया गया था. मुकाबले में गेंदबाज के पीछे साइट स्क्रीन के सामने के क्षेत्र के एक हिस्से को ‘मैक्स जोन’ घोषित किया गया था. इस जोन में शॉट लगाने वालों को डबल रन मिलते थे यानी अगर किसी ने चौका मारा तो 4 की जगह 8 रन और छह रन तो 6 की जगह 12 रन मिलते थे.
जिद्द पर अड़े ऋषभ पंत… नहीं मान रहे LSG मेंटॉर की बात, हरभजन सिंह ने बताई इनसाइड स्टोरी
तलाक के 2 साल बाद दोबारा शादी करेंगे शिखर धवन? गर्लफ्रेंड पर तोड़ी चुप्पी, बोले-कमरे में सबसे…
सचिन ने 4 दिसंबर 2002 को क्राइस्टचर्च में 27 गेंदों पर 72 रनों विस्फोटक पारी खेली थी. तेंदुलकर यह सबसे बेजोड़ पारी थी. खुद मास्टर ब्लास्टर भी इसे बेस्ट पारियों में से एक मानते हैं. मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.मेजबान टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट पर 123 रन बनाए. इसके बाद ओपनिंग में उतरे सचिन ने लगातार तीन गेंदों को मैक्स जोन में मारकर सभी को हैरान कर दिया. इन 3 गेंदों पर सचिन ने एक चौका, एक छक्का और 2 रन बनाए. नियम के मुताबिक उन्हें क्रमश: 8, 12 और 4 रन मिले. इस तरह वह लगातार 3 लीगल गेंदों पर 24 रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए.
भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड ने भारत को 24 रन से मात दी थी. न्यूजीलैंड की पहली पारी में बनाए गए 123 रन के जवाब में भारत ने 5 विकेट पर 133 रन बनाए. इसके बाद मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 118 रन बनाए वहीं भारतीय टीम 109 रन के लक्ष्य के सामने 6 विकेट पर 87 रन ही बना सकी.