नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम का एक ऐसा सितारा जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में दो दशक से ज्यादा राज किया. क्रिकेट की दुनिया के लगभग सभी रिकॉर्ड तोड़ कर उसे अपने नाम कर लिया. संन्यास लेने के लगभग 10 साल बाद भी उनके कई ऐसे रिकॉर्ड है जिसके आस पास भी कोई नहीं पहुंच पाया. हम बात कर रहे हैं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदलकर की. क्या आपको यह बात पता है भारत के लिए डेब्यू करने से पहले यह धुरंधर पाकिस्तान के लिए भारत में भारत की तरफ से मैच खेलने उतरा था.
भारत और पाकिस्तान के बीच जब कभी भी मैच खेला जाता है तो फैंस के साथ साथ खिलाड़ियों का उत्साह देखते बनता है. अब ये दोनों ही टीमें सिर्फ बहुदेशीय टूर्नामेंट में ही खेलने उतरती हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्वीपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती. एक वक्त था जब पाकिस्तान की टीम भारत का और भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा किया करती थी. ऐसे ही एक दौरे पर भारत में खेले गए मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान के लिए मैच में फील्डिंग की थी.
डेब्यू से पहले पाकिस्तान के लिए खेलने उतरे
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने साल 1989 में इमरान खान की कप्तानी वाली पाकिस्तान के खिलाफ 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. कमाल की बात यह है कि इसी कप्तान के लिए सचिन ने भारत के खिलाफ मैच में फील्डिंग की थी. 20 जनवरी 1987 को क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की स्वर्ण जयंती के मौके पर भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच फ्रेंडली मैच खेला गया था. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए मुकाबले 40-40 ओवर के मैच में भारत की कप्तानी रवि शास्त्री ने की थी जबकि पाकिस्तान की टीम के कप्तान इमरान खान थे. तब 13 साल के सचिन तेंदुलकर इस मैच में पाकिस्तान के लिए खेले फील्डिंग की थी.
इमरान खान ने कराई थी फील्डिंग
दरअसल लंच टाइम में पाकिस्तान के खिलाड़ी जावेद मियांदाद और अब्दुल कादिर मैदान से बाहर चले गए थे. जब पाकिस्तान की टीम फील्डिंग करने उतरी तो उसके पास एक खिलाड़ी कम था सचिन तेंदुलकर को फील्डिंग के लिए मैदान पर भेजा गया. अपनी ऑटो बायोग्राफी ‘प्लेइंग इट माय वे’ में मास्टर ब्लास्टर ने इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने लिखा है कि भारत के लिए 1989 में डेब्यू करने से पहले मैंने 1987 में पाकिस्तान की तरफ से खेला था. पाकिस्तान के लिए एक मैच में भारत के खिलाफ फील्डिंग करने उतरे थे. सचिन ने लिखा कि पकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान को शायद ही ये बात याद हो कि उन्होंने मुझे मैदान पर फील्डिंग के लिए लगाया था.
सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ना नामुकिन
मास्टर ब्लास्टर ने अपने दो दशक से भी ज्यादा लंबे करियर में 200 टेस्ट मैच खेलने का महा रिकॉर्ड बनाया. सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड टूटना नामुकिन जैसा है. अब तक इसके करीब भी कोई खिलाड़ी नहीं पहुंच पाया है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 188 टेस्ट खेलने के बाद हाल ही में संन्यास की घोषणा की है. सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक बनाए हैं. इस रिकॉर्ड को भी तोड़ना नामुमकिन ही लगता है. उनके आस पास भी मौजूदा क्रिकेट में कोई बल्लेबाज नहीं पहुंच पाया है.
Tags: Imran khan, India Vs Pakistan, Sachin tendulkar
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 18:07 IST