आगरा. यूपी के आगरा में एक बार फिर से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक परिवार में सिर्फ जरा सी बात पर कलेश हो गई. बहु अपने मायके चली गई. इसके बाद सास की शिकायत लेकर थाने जा पहुंची. दरअसल, बहू की नेल पॉलिश सास ने लगा ली. जब बहू को यह पता चला तो वह सास पर गुस्सा गई. बात इतनी बढ़ गई कि बहू नाराज होकर अपने मायके चली गई. मामला यहीं नहीं थमा बल्कि बहू पुलिस के पास जा पहुंची और सास और पति के खिलाफ शिकायत कर दी.
आगरा के पुलिस लाइन के स्थित परिवार परामर्श केंद्र में एक अलग मामला सामने आया. जिसको काउंसलर्स ने सुना तो वह भी दंग रह गए. मामला थाना रकाबगंज इलाके का है. पत्नी को नेल पोलिश्बका शौक है. इसलिए लगातार पति से नेल पॉलिश की डिमांड पत्नी करती थीं. पति भी डिमांड खाली नहीं जाने देता था, उसने अभी तक लगभग 60 किस्म की नेल पॉलिश लाकर पत्नी को दे दी.
यह भी पढ़ेंः रेलवे फाटक हो गया था बंद, अचानक सनसनाती आई पिकअप, फिर ट्रेन ड्राइवर को लगाने पड़े ब्रेक
एक दिन बहू की नेल पॉलिश सास ने लगा ली तो संग्राम छिड़ गया. बहू ने विरोध किया तो परिवार में झगड़ा शुरू हो गया. बहू मायके चली गई. उसके बाद उसने थाने में पति और सास की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया. जब काउंसलर्स ने सुनवाई के लिए दोनों को बुलाया तो, पत्नी ने पति और सास पर मारपीट के आरोप लगाना शुरू कर दिये.
पति का आरोप है कि एक दिन उसकी मां ने पत्नी की नेल पॉलिश लगा ली. जिसके बाद यह कलेश करके अपने मायके चली गई. मैं लेने भी गया, लेकिन पत्नी आने को राजी नहीं थी. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर्स डॉक्टर सतीश खिरवार ने बताया कि पति और पत्नी दोनों को बुलाया गया था. लेकिन महिला की डिमांड है कि वह पति के साथ तभी रहेगी जब उसकी सास साथ में न रहे. दोनों को समझाने का काम किया जा रहा है. अब अगली तारीख दे दी गई है.
Tags: Agra news, UP latest news, UP news
FIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 15:37 IST