नई दिल्ली. पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने घर में मैच गंवाने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का कहना है कि संभवत: उनकी टीम ने 50-60 रन कम बनाए. चेपॉक में खेले गए इस मैच में पंजाब ने 13 गेंद बाकी रहते मेजबान सीएसके को 7 विकेट से हरा दिया. सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 10 में से 9 बार टॉस हार चुके हैं. उन्होंने कहा कि ओस के कारण बाद में बैटिंग आसान हो गई. ऋतुराज गायकवाड़ की 48 गेंद में 62 रन की पारी के दम पर सीएसके ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 7 विकेट पर 162 रन बनाए. पंजाब ने 17.5 ओवर में 3 विकेट खोकी लक्ष्य हासिल कर 10 मैचों में चौथी जीत दर्ज की.
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने मैच के बाद कहा, ‘हमने 50-60 रन कम बनाए. जब हम पहले बल्लेबाजी कर रहे थे तो पिच काफी चुनौतीपूर्ण थी लेकिन बाद में ओस के कारण चीजें मुश्किल हो गयी. ओस के कारण हमारे लिए परिस्थितियां काफी मुश्किल हो गई. पिछले मैच में भी हम उस समय आश्चर्यचकित थे जब हमने बड़े अंतर से मैच जीता था. यह कुछ ऐसा है जो हमारे हाथ में नहीं है.’सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान टॉस का अभ्यास किया था. उन्होंने बताया कि टॉस के समय जब वह ग्राउंड पर जाते हैं तो वह प्रैशर में होते हैं.
किसी की जिंदगी से मत खेलो… इससे तो उसका करियर खत्म हो जाएगा.. आईपीएल फ्रेंचाइजी पर फूटा दिग्गज का गुस्सा
गायकवाड़ ने बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों में एक छोर संभाले रखा और 48 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए. वह इसके साथ ही इस सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उनके नाम 10 मैचों में 509 रन हो गए हैं. सीएसके के कप्तान पहले विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे (23 गेंद में 29 रन) के साथ 50 गेंद में 64 और समीर रिजवी (23 गेंद में 21 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 34 गेंद में 37 और मोईन अली (नौ गेंद में 15 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 15 गेंद में 38 रन की साझेदारी की जिससे सीएसके प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंच सकी.
बकौल ऋतुराज गायकवाड़, ‘हम पहले पारी में और अच्छी बल्लेबाजी कर सकते थे. पिछले दो मैचों में हमने 200-210 का स्कोर करने के लिए अच्छा प्रयास किया लेकिन इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं था. इस पिच पर 180 रन तक पहुंचना भी कठिन था.’
Tags: CSK vs PBKS, IPL 2024, Ruturaj gaikwad
FIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 07:12 IST