Last Updated:
IPL 2025 में रुतुराज गायकवाड़ ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई. नूर अहमद ने 4 विकेट लिए और धोनी की फिटनेस ने टीम को प्रेरित किया.
रुतुराज गायतकवाड़ और एमएस धोनी
हाइलाइट्स
- रुतुराज गायकवाड़ ने पहले मैच में बनाए 26 गेंद में 53 रन
- ओपनिंग की जगह तीसरे नंबर पर क्यों उतरे कप्तान गायकवाड़
- मुंबई को हराने के बाद बताया क्या है उनका गेम प्लान?
मुंबई: क्रिकेट में एक बेहद पुराना और मशहूर शब्द है- सेल्फलेस. यानी खुद के बारे में न सोचकर टीम को आगे रखने की सोच. महेंद्र सिंह धोनी को हमने कई बार इस शब्द को जीते देखा है. अब यही गुण उनके उत्तराधिकारी रुतुराज गायकवाड़ में नजर आ रहा है. आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में रुतुराज ने कुछ ऐसा ही किया.
रुतुराज गायकवाड़ ने रविवार को अपने ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस पर चार विकेट की जीत के बाद कहा कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना टीम की जरूरत है. गायकवाड़ पारी का आगाज करने के बजाय तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे.
तुम लोग मुझसे क्या चाहते हो… एक फोन कॉल और ईशान किशन की जिंदगी ने लिया यू-टर्न, IPL सेंचुरी की इनसाइड स्टोरी
मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘मेरे आउट होने के बाद मुकाबला तनावपूर्ण हो सकता था. कभी कभार मैच करीबी हो जाते हैं. लेकिन जीत से खुश हूं.’ उन्होंने अपने तीसरे नंबर पर उतरने के बारे में कहा, ‘मेरा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना टीम की जरूरत है. इससे नई टीम को संतुलन मिलता है क्योंकि राहुल त्रिपाठी शीर्ष पर आक्रामक होकर खेल सकते हैं.’
धोनी से पंगा… यानी मौत से खेलना! आखिर क्या सोचकर क्रीज से आगे निकले थे सूर्यकुमार यादव?
स्पिनरों के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, ‘हमारे स्पिनरों ने शुरू से ही अच्छी गेंदबाजी की. खलील अहमद पिछले दो तीन साल से अच्छा प्रदर्शन कर रह हैं, वह अनुभवी हैं. नूर ‘एक्स फैक्टर’ है, उसका टीम में होना हमारे लिए अच्छा है. धोनी हमेशा की तरह हमारे लिए वैसे ही हैं, वह इस साल ज्यादा फिट हैं और नेट में काफी छक्के लगा रहे हैं.’
किस प्लेयर से पंगा लेना इरफान पठान को पड़ा भारी, IPL कमेंट्री से बाहर किए जाने पर चौंकाने वाला खुलासा
मैच की बात करें तो टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना पाए. चेन्नई के लिए अफगानिस्तान के ‘मिस्ट्री’ स्पिनर नूर अहमद ने 18 रन देकर चार विकेट लिए. इसके बाद कप्तान गायकवाड़ (53 रन) और रचिन रविंद्र (नाबाद 65 रन) के अर्धशतक से सीएसके ने 19.1 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाकर जीत दर्ज की.