6.1 C
Munich
Tuesday, May 13, 2025

आरसीबी को प्लेऑफ से पहले बड़ा झटका, 14 गेंद में फिफ्टी बनाने वाले शेफर्ड छोड़ सकते हैं साथ, गुजरात पर भी खतरा

Must read


Last Updated:

पहली आईपीएल ट्रॉफी का सपना पाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) को प्लेऑफ से पहले बड़ा झटका लगा है. आरसीबी के रोमारियो शेफर्ड और जीटी के शेरफेन रदरफोर्ड आईपीएल 2025 प्लेऑफ से पहले टीम का साथ…और पढ़ें

IPL 2025: रोमारियो शेफर्ड ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 14 में फिफ्टी मारी थी.

हाइलाइट्स

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को आईपीएल प्लेऑफ से पहले झटका.
  • वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड छोड़ सकते हैं आरसीबी का साथ.
  • गुजरात टाइटंस के रदरफोर्ड भी छोड़ सकते हैं टीम का साथ.

नई दिल्ली. पहली आईपीएल ट्रॉफी का सपना पाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को प्लेऑफ से पहले बड़ा झटका लगा है. आरसीबी के मैचविनर रोमारियो शेफर्ड आईपीएल प्लेऑफ 2025 से पहले टीम का साथ छोड़ सकते हैं. आरसीबी के साथ-साथ गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के लिए भी अच्छी खबर नहीं है. गुजरात और लखनऊ के एक-एक विदेशी खिलाड़ी आईपीएल प्लेऑफ से पहले टीम का साथ छोड़ सकते हैं.

आरसीबी के रोमारियो शेफर्ड, जीटी के शेरफेन रदरफोर्ड और एलएसजी के शमार जोसेफ को वेस्टइंडीज की वनडे टीम में शामिल किया है. वेस्टइंडीज को 21 मई से आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ 3-3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. दूसरी ओर, आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मुकाबले 20, 21 और 23 मई को खेले जाएंगे. इसके बाद 25 मई को फाइनल खेला जाएगा.

अगर वेस्टइंडीज टीम में शामिल किए गए खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड आईपीएल छोड़कर वनडे सीरीज खेलने आयरलैंड जाते हैं तो यह आरसीबी के लिए बड़ा झटका होगा. इसी तरह शेरफेन रदरफोर्ड भी गुजरात टाइटंस के अहम खिलाड़ी हैं. शमार जोसेफ को अब तक एलएसजी ने खेलने का मौका नहीं दिया है.

अभी तक आईपीएल टीमों आरसीबी, जीटी या एलएसजी की ओर से इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की गई है कि उनकी टीम में शामिल खिलाड़ी वेस्टइंडीज की वनडे टीम कब जॉइन करेंगे. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भी इस बारे में अभी तक अपने खिलाड़ियों पर दबाव नहीं बनाया है. संभव है कि आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने वाली टीमों में शामिल खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज बोर्ड थोड़ा वक्त दे दे. वेस्टइंडीज की टीम पहले आयरलैंड से वनडे सीरीज खेलेगी. इसके मैच 21, 23 और 25 मई को खेले जाएंगे. इसके बाद 29 मई से वेस्टइंडीज-इंग्लैंड सीरीज होगी.

वेस्टइंडीज वनडे टीम: शे होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, केसी कार्टी, रोस्टन चेस, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, आमिर जंगू, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स.

homecricket

RCB को प्लेऑफ से पहले झटका, 14 गेंद में फिफ्टी बनाने वाले शेफर्ड छोड़ेंगे साथ!



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article