11.6 C
Munich
Wednesday, November 6, 2024

रोहतास के सरकारी अस्पताल में मरीजों को मिल रही बेहतर है सुविधा, बाहर से नहीं खरीदनी पड़ रही दवाई

Must read


रोहतास. हम आज पहुंचे हैं रोहतास जिले के सदर अस्पताल सासाराम में, जहां  डीएम की अध्यक्षता में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में दवाओं की उपलब्धता को बढ़ाया जाएगा, ताकि मरीजों को आवश्यक चिकित्सा सहायता समय पर मिल सके.

खासतौर पर, इस अस्पताल में 400 प्रकार की दवाएं उपलब्ध कराने का फैसला किया गया है, जिससे यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अत्यधिक लाभ होगा. इसी प्रकार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), रेफरल अस्पताल और अनुमंडल अस्पतालों में 300 प्रकार की दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.

लोगों के लिए राहत भरी है सुविधाएं

इस सुधार का असर जानने के लिए लाेकल 18 की टीम ने अस्पताल में आए मरीजों और उनके परिजनों से बात की. मरीजों और उनके परिवारजनों के अनुभवों को जानने से पता चला कि इस नई व्यवस्था से वे काफी संतुष्ट हैं. सलीम अंसारी, जो अपने परिजन का इलाज कराने आए थे, ने लोकल 18 को बताया कि डॉक्टर द्वारा लिखी गई सभी दवाएं अस्पताल से ही प्राप्त हो गई. सलीम अंसारी ने बताया कि यह सुविधा  लोगों के लिए राहत भरी है क्योंकि पहले कई दवाएं अस्पताल में उपलब्ध नहीं होती थीं और बाहर से खरीदनी पड़ती थीं, जिससे आर्थिक बोझ में वृद्धि होती थी.

अस्पताल में ही उपलब्ध हो जा रही है दवाएं

इलाज के लिए आई काजल कुमारी ने लोकल 18 को बताया कि इस बार डॉक्टर द्वारा दी गई पर्ची में लिखी सभी दवाएं अस्पताल में ही उपलब्ध थी और किसी भी दवा के लिए निजी दुकान पर नहीं जाना पड़ा. काजल कुमारी ने बताया कि पहले अस्पताल में केवल कुछ ही दवाएं उपलब्ध होती थीं और बाकी दवाएं खरीदने के लिए निजी दुकानों पर जाना पड़ता था, जिससे उनका इलाज महंगा हो जाता था. इस नई व्यवस्था से ना केवल मरीजों के समय और धन की बचत हो रही है, बल्कि उनकी स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी आसान हुई है. अस्पताल में दवाओं की बढ़ी हुई उपलब्धता से स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और विश्वसनीयता का माहौल भी बना है.

Tags: Bihar News, Ground Report, Health Facilities, Local18, Sasaram news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article