11.3 C
Munich
Monday, October 28, 2024

विराट कोहली को हुआ क्या है, आखिर इस दर्द की दवा क्या है?

Must read


नई दिल्ली. विराट कोहली जैसे कद का बल्लेबाज फुलटॉस गेंद को मिस करे तो इस बात के साफ संकेत मिल जाते है कि वो आउट आफ फार्म है. विराट को रन ना बना पाना ज्यादा परेशान नहीं करता पर वो जिस तरह से लगातार एक पैटर्न पर आउट हो रहे है वो चिंता का सबब है. पुणे में विराट जब बोल्ड हुए तो उनको झुंझलाते हुए भी देखा गया. विराट पिछली सात पारियों में कुल 170 रन ही बना पाए है.

विराट के खराब फार्म की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से हुई थी जब उनका चार पारियों में स्कोर 6,17,47और 29 था. बाग्चालादेश के खिलाफ चार पारियों में बनाए  कुल 99 रन. न्यूजीलैंड  के खिलाफ भी खेली तीन पारियों में विराट ने 0,70 और 1 रन बनाया है यानि कुल तीन पारियों में बने है सिर्फ 71 रन.साफ है विराट एक खराब पैच से गुजर रहे है.

बाएं हाथ के स्पिनर का आना विराट का जाना

इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में खास तौर पर विराट के कहा जैने लगा है कि बाएं हाथ के स्पिन के खिलाफ वो रन बनाने के लिए जूझते है. 2021 के बाद से विराट कोहली का घर पर खेले गए टेस्ट मैचों में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 21 पारियों में औसत 28.78 का रह गया है, जिसमें वह 9 बार अपना विकेट गंवा चुके हैं। कोहली का साल 2021 के बाद से घर पर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो वह भी काफी खराब ही देखने को मिला है। कोहली के आंकड़े देख इस बात का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके लिए स्पिनर्स का सामना करना काफी कड़ी चुनौती साबित हुई है।

क्या विराट को फिरकी फोबिया है ?

भारतीय पिचों पर खेल कर विराट बनने वाले कोहली का करियर जैसे जैसे आगे बढ़ा उनके स्पिन खेलने की टेक्नीक पर सवाल उठने शुरु हो गए आज हालात ऐसे है कि कोई भी स्पिनर भारत आता है और विराट उनके लिए साफ्ट टॉरगेट हो जाते है.विराट कोहली साल 2012 से 2021 तक घर पर खेले गए टेस्ट मैच की 54 पारियों में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ जहां 74.64 के औसत से कुल 1866 रन बनाने में कामयाब हुए थे तो वहीं 25 बार उनका विकेट इस दौरान स्पिन गेंदबाजों ने हासिल किया था.वहीं साल 2021 से लेकर अब तक कोहली का घर पर खेले गए टेस्ट मैचों की 22 पारियों में स्पिनर्स के खिलाफ सिर्फ 573 रन ही बनाने में कामयाब हुए हैं तो वहीं 19 बार स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ आउट हुए हैं, जिसमें उनका औसत 30.2 का ही रहा है. साफ है जैसे जैसे विराट का करियर आगे बढ़ रहा है विराट का स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष बढ़ता जा रहा है.

Tags: India vs new zealand, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article