1 C
Munich
Tuesday, December 24, 2024

रोहित… संन्यास ले लेंगे, वो सिर्फ वनडे खेलेंगे अगर… सचिन के डेब्यू मैच के कप्तान की भविष्यवाणी

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक हार के बाद सितारे क्रिकेटरों के भविष्य पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. फैंस के निशाना 2 खिलाड़ियों पर सबसे अधिक है. पहला कप्तान रोहित शर्मा और दूसरा विराट कोहली. रोहित शर्मा के निशाने पर होने की वजह भी दो हैं. पहली- उनका बल्ला इन दिनों खामोश है. दूसरी- वे बतौर कप्तान भी टीम को संभालने में भी नाकाम रहे. शायद यही वजह है कि जब कृष्णमाचारी श्रीकांत से रोहित और विराट पर सवाल किया गया तो उनका जवाब अलग-अलग था. पूर्व कप्तान श्रीकांत ने जहां रोहित के संभावित संन्यास का दावा किया तो विराट के लिए कहा कि अभी उनके पास काफी वक्त है.

सचिन तेंदुलकर के डेब्यू मैच में कप्तान रहे के. श्रीकांत भारत की हार से काफी गुस्से में हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक-एक करके टीम की कई कमियां गिनाईं. वाशिंगटन सुंदर जैसे युवाओं की जमकर तारीफ करने वाले श्रीकांत ने सीनियर खिलाड़ियों पर सबसे अधिक निशाने पर लिया. जब उनसे रोहित शर्मा की बैटिंग पर सवाल किया तो उन्होंने भारतीय कप्तान के आउट होने के तरीके पर चिंता जताई. श्रीकांत ने कहा कि रोहित ने जिस तरह से स्लिप पर कैच थमाया और फिर पुल करते हुए आउट हुए, वह चिंताजनक है.

आईपीएल ऑक्शन की तारीख आ गई… इस बार भी विदेश में लगेगी बोली, 641 करोड़ दांव पर, 200 खिलाड़ी होंगे मालामाल

के. श्रीकांत ने मीडिया की उन हेडलाइंस का भी जिक्र किया, जिसमें कहा गया था कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा मुंबई में आखिरी बार साथ में खेल रहे हैं. क्या टीम बदलाव के दौर में है और क्या इसके रीकंस्ट्रक्शन पर काम करने की जरूरत है. इस सवाल के जवाब में श्रीकांत ने कहा, ‘बिलकुल. 100 फीसदी. आपको आगे की ओर सोचना होगा. मुझे लगता है कि अगर भारत ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता तो रोहित टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं. लेकिन वे वनडे मैच खेलते रहेंगे.’

विराट कोहली के संन्यास पर सवाल पूछे जाने पर पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी. उसके (कोहली) पास अभी काफी वक्त है. वह ऑस्ट्रेलिया में वापसी कर सकता है. ऑस्ट्रेलिया में उसका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है.’

Tags: India vs Australia, Rohit sharma, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article