नई दिल्ली. कहते है कि जो आपके किस्मत में लिखा हो उसको आप मिटा नहीं सकते , जैसे बतौर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हारना लिखा था, चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर देश के सफलतम कप्तानों के कतार में खड़े होना लिखा था ठीक वैसे ही ये भी लिखा होगा कि अभी एक और ऑस्ट्रेलिया दौरा करना है. ये बात रोहित के साथ विराट पर भी लागू होती है.
बहुत कम ही ऐसा होता है कि भारत एक ही साल में दो बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाए.जनवरी 2025 में टेस्ट सीरीज खत्म हुई तो लगा कि विराट-रोहित अब शायद ही ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर खेलते नजर आए पर होनी को कुछ और ही मंजूर था. रोहित की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीता और फिर कहानी बदल गई .
विराट-रोहित का अंतिम ऑस्ट्रेलिया टूर फाइनल !
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के खत्म होने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर सस्पेंस था. ऐसे कयास लगने लगे थे कि उस टेस्ट सीरीज के साथ ही उन्होंने अपना आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा भी कर लिया है. लेकिन, अब व्हाइट बॉल सीरीज का शेड्यूल सामने आने से उनके फिर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की उम्मीद जाग उठी है. विराट-रोहित दोनों T20 क्रिकेट से तो रिटायर हो चुके हैं. मगर इन दोनों का सेलेक्शन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के लिए होता दिख सकता है. रोहित शर्मा तो वनडे टीम के कप्तान भी हैं. उम्मीद है कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वहीं भारतीय टीम के कप्तान होंगे और साथ ही विराट भी चाहेंगे कि वनडे सीरीज में वो कुछ ऐसा करें कि फैंस टेस्ट की असफलता को भूल जाए.
8 मैच 8 शहर
अपने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रेड बॉल और पिंक बॉल में मात खाने वाली भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होकर 8 नवंबर तक चलेगा. व्हाइट बॉल सीरीज के 8 मैच ऑस्ट्रेलिया के 8 शहरों में खेले जाएंगे. वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले पर्थ, एडिलेड और सिडनी में होंगे. वहीं T20 सीरीज के मुकाबले कैनबरा, मेलबर्न, होबार्ट, गोल्ड कोस्ट और ब्रिसबेन में होंगे.
वनडे सीरीज
19 अक्टूबर- पहला मैच, पर्थ (डे-नाइट)
23 अक्टूबर- दूसरा मैच, एडिलेड (डे-नाइट)
25 अक्टूबर- तीसरा मैच, सिडनी (डे-नाइट)
T20 सीरीज
29 अक्टूबर- पहला मैच, कैनबरा
31 अक्टूबर- दूसरा मैच, मेलबर्न
2 नवंबर- तीसरा मैच, होबार्ट
6 नवंबर- चौथा मैच, गोल्ड कोस्ट
8 नवंबर- पांचवां मैच, ब्रिसबेन