2.1 C
Munich
Wednesday, January 8, 2025

प्लीज मत लेना संन्यास, हम डिप्रेशन में आ जाएंगे… रोहित शर्मा ने शेयर किया Thank You वाला वीडियो

Must read



नई दिल्ली. महज चंद महीने पहले भारत को विश्व कप जिताने वाले रोहित शर्मा इन दिनों आलोचकों के निशाने पर हैं. भारत को जो कप्तान जून-जुलाई में सिर्फ तारीफें सुन रहा था, वह दिसंबर आते-आते संन्यास की सलाह सुन रहा है. रिपोर्ट कह रही हैं कि रोहित शर्मा अगले टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले सकते हैं. इस बीच उन्होंने 31 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो से उनके संन्यास के कयास लगाए जाने लगे. कई फैंस ने उनसे गुजारिश कर डाली कि प्लीज संन्यास मत लेना.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को जो वीडियो पोस्ट किया, उसमें साल 2024 के उतार-चढ़ाव को आसानी से देखा और समझा जा सकता है. इस वीडियो में रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ देखा जा सकता है. इसी वीडियो में रोहित कई बार पत्नी ऋतिका के साथ नजर आते हैं. वीडियो के अंत में एक सांकेतिक फोटो के साथ उन्होंने दूसरी बार पिता बनने की अपनी खुशी साझा की है.

रोहित शर्मा इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है. इस 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का बल्ला बुरी तरह खामोश है. वे इस दौरे पर अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. मेलबर्न टेस्ट में भारत की हार के बाद रोहित को संन्यास की सलाह देने वालों की झड़ी लग गई. ऐसी सलाह देने वालों में क्रिकेट एक्सपर्ट से लेकर आम क्रिकेटप्रेमी तक शामिल हैं.

अब जब रोहित शर्मा ने साल का हिसाब-किताब वाला वीडियो शेयर किया तो कई फैंस को लगा कि वे संन्यास का इशारा कर रहे हैं. इसके बाद कई क्रिकेट फैंस ने लिखा कि रोहित भाई प्लीज संन्यास मत लेना.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article