Last Updated:
Rohit sharma practicing: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले वाइटगेंद के फॉर्मेट में अपने कौशल को निखारने पर मेहनत कर रहे हैं.
नई दिल्ली. हाल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. भारत को अब इंग्लैंड के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज खेलनी है. जिसके लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले वाइटगेंद के फॉर्मेट में अपने कौशल को निखारने पर मेहनत कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर डाले एक वीडियो में 37 वर्ष के रोहित को प्रैक्टिस सत्र में उनको शॉट फ्लिक, ड्राइव, ऊंचे हिट और पूल लगाते देखा गया. रोहित शर्मा के पीछे भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर दिखाई दे रहे हैं. आस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के बाद रोहित मुंबई की रणजी टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं . मुंबई को 23 जनवरी को रणजी मैच में जम्मू कश्मीर से खेलना है लेकिन अभी तय नहीं है कि रोहित उसमें खेलेंगे या नहीं .
भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को बांग्लादेश से दुबई में पहला मैच खेलना है . इससे पहले छह फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है . रोहित आस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट में 31 रन ही बना सके और सिडनी में पांचवें टेस्ट से खराब फॉर्म के कारण खुद बाहर हो गए थे.
विराट-रोहित पर चयनकर्ता की नजर
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली नौ पारियों में एक शतक के साथ 190 रन ही बना सके और बार बार ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर कैच देकर आउट हुए. कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़े यहां और खराब रहे और वह तीन मैचों की पांच पारियों में महज 31 रन ही बना सके. विराट रोहित के खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने नियमों में भी काफी बदलाव किए हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 17, 2025, 17:56 IST
VIDEO: रोहित शर्मा ने शुरू की प्रैक्टिस, वॉशिंगटन सुंदर भी साथ आए नजर