नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार से सिडनी में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच को लेकर जहां एक दिन पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आए वहीं रोहित को शुरुआती अभ्यास सत्र में बिना बैट के देखा गया. रोहित ने अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस नहीं की.वह नेट्स में आए और साथी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह से बात करते हुए दिखे. जब में हाथ डालकर रोहित इधर से उधर टहलते रहे. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के संकेत भी इस ओर इशारा कर रहे हैं. जिन्होंने कहा कि हम अपनी प्लेइंग इलेवन के बारे में मैच वाले दिन पिच देखने के बाद सुबह बताएंगे.
गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस ओर इशारा किया कि कप्तान की जगह प्लेइंग इलेवन में सुरक्षित नहीं है. मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रनों के लिए तरस रहे हैं. 3 टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से महज 31 रन निकले हैं. रोहित ने मैच से एक दिन पहले जिस तरह से अभ्यास नहीं किया और केवल वह बुमराह से बातें करते दिखे, उससे संकेत यही मिलते हैं कि वह सिडनी टेस्ट में शायद नहीं खेलें. उनकी जगह पर शुभमन गिल को उतारा जा सकता है. वहीं कप्तानी बुमराह को दी जा सकती है जिन्होंने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अपनी अगुआई में टीम इंडिया को 295 रन से बड़ी जीत दिलाई थी.
गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम कंट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ईमानदार लोग…
44 गेंदों पर सेंचुरी… साल 2025 का पहला इंटरनेशनल शतक इस बल्लेबाज ने किया अपने नाम, हथौड़े की तरह चलाया बल्ला
‘हर खिलाड़ी को पता है कि उसे कहां सुधार करना है’
गौतम गंभीर ने कहा कि उन्होंने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा से टेस्ट मैच जीतने की रणनीति के अलावा कोई बात नहीं की. बकौल गंभीर, ‘हर खिलाड़ी को पता है कि उसे कहां सुधार करना है. हमने उनसे एक ही बात की है कि टेस्ट मैच कैसे जीतने हैं.’ जब गंभीर से सिडनी टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मैच वाले दिन ही पता चलेगा. उन्होंने कहा कि हम मैच वाले दिन सुबह पहले पिच को देखेंगे फिर अपनी प्लेइंग इलेवन पर फैसला करेंगे.
‘स्लिप कॉर्डन में प्रैक्टिस में नहीं दिखे रोहित’
रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से एक दिन पहले गुरुवार को प्रैक्टिस सेशन में स्लिप कॉर्डन में भी नहीं दिखे. आमतौर पर रोहित स्लिप में फील्डिंग करते हैं लेकिन उनकी प्रैक्टिस में गैरमौजूदगी से संकेत मिलते हैं कि वह सिडनी टेस्ट में ना खेलें. इन सबके बीच गंभीर ने कहा कि ड्रेसिंग रूम की ‘बहस’ सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए और उन्होंने खिलाड़ियों से ‘ईमानदारी’ से बातचीत की क्योंकि प्रदर्शन ही उन्हें टीम में रख सकता है. ड्रेसिंग रूम में तनाव की रिपोर्ट के बीच गंभीर ने कहा कि वे सिर्फ रिपोर्ट हैं, सच नहीं.
‘ये सिर्फ रिपोर्ट हैं’
गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘कोच और खिलाड़ी के बीच की बात ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिए. तल्ख शब्द. ये सिर्फ रिपोर्ट हैं , सच नहीं.’ उन्होंने कहा , ‘जब तक ईमानदार लोग ड्रेसिंग रूम में हैं, भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है. आपको एक ही चीज ड्रेसिंग रूम में रख सकती है और वह है प्रदर्शन. ईमानदारी से बात कही गई और ईमानदारी महत्वपूर्ण है.’ गंभीर ने यह भी पुष्टि की कि तेज गेंदबाज आकाश दीप कमर में जकड़न के कारण आखिरी टेस्ट नहीं खेलेंगे हालांकि उन्होंने विकल्प का खुलासा नहीं किया.
Tags: IND vs AUS, Jasprit Bumrah, Rohit sharma, Shubman gill
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 11:07 IST