भारतीय खिलाड़ियों ने दिवंगत तेज गेंदबाज को दी श्रद्धांजलि सुपर 8 में जीत की लय बरकरार रखने उतरी है टीम इंडिया
नई दिल्ली. भारत और अफगानिस्तान की टीमें टी20 विश्व कप 2024 सुपर 8 के अपने पहले मैच में आमने सामने हैं. इस मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाड़ी बायें हाथ पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे हैं. इसके पीछे की वजह क्या है, हर कोई जानना चाहता है. मैच शुरू होने से कुछ मिनट पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी. भारतीय टीम इस विश्व कप में अजेय है. ग्रुप स्टेज पर भारत ने लगातार तीन मैच जीते जबकि एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है.
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बायें हाथ पर काली पट्टी बांधकर पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन (David Johnson) को श्रद्धांजलि दी. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड का गुरुवार (20 जून) को निधन हो गया. बीसीसीआई ने एक्स डॉट कॉम पर लिखा, ‘भारतीय खिलाड़ी डेविड जॉनसन की याद में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज का निधन गुरुवार को हो गया.’
वह जिंदादिल इंसान थे, उन्होंने कभी हार नहीं मानी… तेंदुलकर ने पूर्व साथी को यूं किया याद
T20 World Cup: कुलदीप को मौका, सिराज बाहर, अफगानिस्तान के खिलाफ 7 बॉलिंग ऑप्शन के साथ उतरी टीम इंडिया
डेविड जॉनसन ने 2 टेस्ट मैच खेले हैं
भारत के लिए 1996 में दो टेस्ट खेलने वाले 52 वर्षीय डेविड जॉनसन का यहां अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरकर निधन हो गया. स्थानीय पुलिस ने कहा है कि यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि क्या यह आत्महत्या का मामला था. उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. जॉनसन अपने घर के पास में ही क्रिकेट अकादमी चला रहे थे लेकिन पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे.
कुंबले, श्रीनाथ, प्रसाद के साथ गेंदबाजी यूनिट में शामिल थे
कर्नाटक क्रिकेट संघ के अधिकारी ने कहा, ‘हमें बताया गया कि डेविड जॉनसन अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिर गए थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.’ उन्होंने कुल 39 प्रथम श्रेणी मैच खेले. वह कर्नाटक की उस मजबूत गेंदबाजी इकाई का हिस्सा थे जिसमें अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद और डोडा गणेश शामिल थे.
भारत ने 62 रन पर गंवाए 3 विकेट
भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ 62 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत पवेलियन लौट गए हैं. रोहित 8 रन बनाकर आउट हुए वहीं विराट ने 24 रन का योगदान दिया. पंत 20 रन बनाकर चलते बने.
Tags: Icc T20 world cup, IND vs AFG, India vs Afghanistan
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 20:57 IST