8.8 C
Munich
Friday, October 4, 2024

'रोहित शर्मा धोनी से बेहतर कप्तान हैं क्योंकि…' हरभजन ने हिटमैन को क्यों रखा माही से उपर?

Must read


नई दिल्ली. भारत ने आज तक 2 बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. एक बार साल 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में तो वहीं, दूसरी बार साल 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में. दोनों अपने शानदार स्ट्रेटजी के लिए जाने जाते हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा को कुछ मामलों में एम एस धोनी के बेहतर कप्तान माना है.

स्पोर्ट्स यारी पर बात करते हुए हरभजन सिंह ने बताया कि वह धोनी से उपर रोहित शर्मा को क्यों मानते हैं. उन्होंने कहा, “मैंने रोहित को धोनी से ऊपर इसलिए चुना क्योंकि रोहित प्लेयर्स के कप्तान हैं. वह प्लेयर्स के पास जाते हैं और उनसे पूछते हैं कि उन्हें क्या चाहिए. उनके साथी खिलाड़ी उनसे बहुत अच्छी तरह से जुड़ते हैं. लेकिन धोनी का अंदाज अलग था.

एक ऐसा क्रिकेटर, जिसके हाथों की 2 उंगलियां थी गायब, बना विश्व का स्टार बॉलर, कपिल देव भी नहीं टिके सामने

हरभजन ने आगे कहा, “वह (धोनी) किसी से बात नहीं करते थे. वह अपनी खामोशी के जरिए अपने विचार व्यक्त करते थे. दूसरों से बात करने का यही उनका तरीका था. धोनी और रोहित पूरी तरह से अलग-अलग कप्तान हैं. एमएस धोनी कभी भी किसी खिलाड़ी के पास नहीं जाते और उससे नहीं पूछते कि आपको कौन सी फील्ड चाहिए. वह आपको आपकी गलतियों से सीखने देते थे.”

बता दें कि धोनी तीन बार आईसीसी खिताब जीतने वाले भारत के एकमात्र कप्तान हैं. जबकि रोहित ने भारत को टी20 विश्व कप जिताया है. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया साल 2023 के वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. लेकिन वहां टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. भारत तीसरी बार वनडे विश्व कप का विजेता बनने से चूक गया था.

Tags: Harbhajan singh, Ms dhoni, Rohit sharma



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article